बाढ़ पीड़ितों को सहायता दे बीओसीडब्ल्यूः लेखराज

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड योनियंस (सीटू) ने बीओसीडब्ल्यू से बाढ़ पीड़ितों की सहायता की मांग की है। इस मांग को लेकर सीटू के प्रतिनिधिमंडल ने भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW) उत्तराखंड के मुख्यालय में विभागीय सचिव प्रकाश चंद दुम्का से मुलाकात की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड के सचिव को बताया कि 11 अगस्त व 15, 16 सितंबर 2025 को आई आपदा में काफी संख्या में श्रमिको के मकान, बिस्तर, कपड़े, राशन सहित घर का सामान आदि बह गया। उन्होंने भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखंड में पंजीकृत बाढ़ से प्रभावित श्रमिकों को मकान बनाने, राशन किट देने सहित आर्थिक सहायता तत्काल करने की मांग की। इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, निर्माण श्रमिक संघ व बस्तीबचाओ आंदोलन की प्रेमा, नरेंद्र सिंह ने इस संदर्भ में सचिव को मांग पत्र दिया। साथ ही उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लेखराज ने कहा कि कोरोना काल में भी बोर्ड ने मजदूरों के खातों में पैसा भेजा था। साथ हीराशन का वितरण किया। इस बार देहरादून में रिस्पना व बिंदाल नदियों के किनारे मजदूर बस्तीयों में अधिकाश के कार्ड बने हैं। उनका बड़ी संख्या में नुकसान हुआ है। इस पर बोर्ड सचिव प्रकाश चंद दुम्का ने पीरिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।