उत्तराखंड में आपदा से अब तक 134 लोगों की मौत और 91 लापता, 114 सड़कें अभी भी बंद, जानिए सात दिन का मौसम पूर्वानुमान

इस साल मई माह में उत्तराखंड में बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह सितंबर माह में भी तीन सप्ताह तक जारी रहा। हालांकि, बारिश का क्रम अभी भी जारी है, लेकिन ये पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर सीमट कर रह गया है। इस बार आपदा से राज्यभर के जिलों में भारी नुकसान पहुंचा है। हम नुकसान के जिलेवार आंकड़े देने की बजाय कुल नुकसान की जानकारी देंगे। वहीं, इस समय भी भूस्खलन के चलते राज्य में 114 सड़कें अभी भी बंद हैं। इसमें पीडब्ल्यूडी की 42, पीएमजीएसवाी व आरडब्ल्यूडी की 66 सड़कें हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में आपदा से कुल नुकसान
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर से 23 सितंबर की शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में आपदा से 134 लोगों की मौत हो चुकी है। 148 लोग घायल हुए हैं और 91 लोग लापता हैं। मृतकों में छह की मौत वन्य जीव संघर्ष के चलते हुए। घायलों में 49 वन्यजीव संघर्ष के घायल शामिल हैं। सारे आंकड़े एक अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक के हैं। यही नहीं, आपदा से 268 बड़े मवेशी मारे गए। 6783 छोटे मवेशी में 576 जानवर, 6207 चिकन की मौत हुई है। यदि भवनों की बात की जाए तो 6018 भवन आंशिक, 303 कठोर, 332 भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा यदि एक जून से लेकर 23 सितंबर तक की सड़क दुर्घटनाओं की बात की जाए तो 92 की मौत हुई और 337 लोग घायल हुए। 12 लोग लापता भी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में कहीं कहीं आसमान साफ है, तो कहीं बादल भी हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 24 सितंबर को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल जिले में, 25 से 27 सितंबर तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, एवं पिथौरागढ़, 28 सितंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं गर्जन और बौछार के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश संभावित है। शेष जिले शुष्क रह सकते हैं। 29 और 30 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं इसी तरह की बारिश हो सकती है। फिलहाल किसी भी जिले के लिए बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। आने वाले दिनों में मैदानी जिलों में दिन में गर्मी रहेगी और रात को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
कल 25 सितंबर से दिन के समय मौसम कुछ गर्म रह सकता है। वहीं, रात को तापमान में गिरावट की संभावना है। फिलहाल आज बुधवार 24 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे तक देहरादून का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। 25 सितंबर से लेकर एक अक्टूबर तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 30, 31, 32, 31, 29, 29, 29 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान क्रमशः 21, 20, 22, 21, 19, 21, 20 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो तभी खबर बायरल होगी। बस इतना ध्यान रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।