देहरादून सहित उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में कमजोर पड़ा बारिश का सिलसिला, फिर से बढ़ा तापमान, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

उत्तराखंड में मई माह से बारिश का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह सितंबर माह के तीन सप्ताह बीतने के बाद अब कमजोर पड़ने लगा है। इस बार बारिश ने प्रदेशभर में बहुत नुकसान पहुंचाया और कई लोग भूस्खलन की चपेट में नदी नालों में बहने से मारे गए। शनिवार 20 सितंबर का दिन देहरादून के लिए बारिश के लिहाज से राहत भरा रहा। हालांकि, तेज धूप और घरों में नमी के चलते उमस भरी गर्मी परेशान करने लगी है। इसी तरह का हाल राज्य के मैदानी जिलों का है। देहरादून का तापमान फिर से बढ़ने लगा है। पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बारिश हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपदा से नुकसान
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की ओर से शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2025 में अप्रैल माह से लेकर 20 सितंबर तक आपदा से 121 लोगों की मौत हो चुकी है। 144 लोग घायल हुए। 106 लापता हैं। 233 बड़े और 6768 छोटे मवेशियों की मौत हुई है। इनमें छोटे मवेशियों में 561 छोटे जानवर हैं। वहीं, 6207 चिकन हैं। 5309 आशिंक और 248 घर कठोर रूप से ध्वस्त हुए। पूर्ण रूप से 316 घर ध्वत्त हुए हैं। राज्यभर में अभी भी 169 सड़कें इस समय तक अवरुद्ध हैं। इनमें 69 सड़कें पीडब्ल्यूडी, 91 सड़कें पीएमजीएसवाई, आरडब्लूयू की 91 सड़कें अवरुद्ध हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड का मौसम
फिलहाल आज 21 सितंबर की सुबह से ही देहरादून में मौसम साफ है। तेज धूप से घरों में उमस बढ़ रही है। वहीं, अब तापमान में भी वृद्धि संभव है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 21 से 23 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 24 से 26 सितंबर तक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम, 27 सितंबर को राज्यभर के जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। फिलहाल बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किसी अलर्ट की चेतावनी नहीं दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
आज रविवार 21 सितंबर की पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे तक देहरादून का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने की संभावना है। 22 से 28 सितंबर तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 29, 29, 29, 30, 31, 32, 29 डिग्री रहने का अनुमान है। इस दौरान न्यूनतम तापमान हर दिन 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। फिलहाल 27 सितंबर तक देहरादून में बारिश की संभावना कम है। 28 सितंबर को कहीं कहीं बारिश हो सकती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।