उल्टा पुलटा, सितंबर माह में देहारादून में छूट रहे पसीने, उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का क्रम, पांच दिन येलो अलर्ट

उत्तराखंड में इस साल मौसम के लिहाज से सब कुछ उल्टा पुलटा चल रहा है। मई और जून माह में जब भीषण गर्मी पड़ती थी, इस बार इन दोनों महीनों में अमूमन हर दिन बारिश के चलते ज्यादा पारा नहीं चढ़ पाया। जुलाई माह में भी इसी तरह का हाल रहा। पहले अगस्त माह में तो असहनीय धूप से लोग परेशान रहते थे। कभी कभार बीच बीच में बारिश भी हो जाती थी। इस बार अगस्त माह में भी ज्यादा दिन धूप के दर्शन नहीं हुए और भारी बारिश के चलते राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट रही। अब सितंबर माह में तो उलट पुलट नजर आ रहा है। इस माह हल्की सर्दी का अहसास होने लगता था, लेकिन इस बार तो सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से असहनीय धूप के चलते गर्मी और चिपचिपाहट लोगों को परेशान कर रही है। बारिश भी अब कुछ देर की हो रही है। साथ ही एक दिन में कई बार मौसम का मिजाज बदल रहा है। ऐसा पहले अगस्त के माह में होता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब आओ उत्तराखंड के मौसम पर
आज बुधवार 10 सितंबर की सुबह से ही देहरादून में तेज धूप निकल गई थी। घर से बाहर कदम रखते ही लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। खैर 11 बजते बजते मौसम ने फिर करवट बदली और आसमान में बादल छा गए। इसी तरह कभी धूप और कभी बादल के छाने से तापमान में भी परिवर्तन हो रहा है। फिलहाल पहले जैसा अगस्त माह का मौसम होता था, उसी तर्ज पर इस बार सितंबर माह का मौसम है। गर्मी असहनीय है। घरों में नमी के चलते चिपचिपाहट के साथ पसीना भी लोगों को परेशान कर रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 से 16 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर गर्जन और बौछार के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच दिन का येलो अलर्ट
आज 10 सितंबर की सुबह की मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 सितंबर तक राज्यभर के जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र दौर की संभावना का येलो अलर्ट है। कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की भी संभावना है। इसके साथ ही बारिश के दौरान राज्यभर में नदी और नालों का जल प्रवाह बढ़ने का भी अनुमान है। लोगों को सलाह दी गई है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें और सतर्क भी रहें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
फिलहाल देहरादून में अधिकतम तापमान (दिन के समय का तापमान) बढ़ा हुआ है। आज 10 सितंबर की पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे तक 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 29 और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 11 से 17 सितंबर तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 28, 27, 26, 25, 27, 25, 27 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 23, 23, 23, 23, 22, 21, 22 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। 17 सितंबर तक देहरादून में कभी कभार बारिश हो सकती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।