अशासकीय कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, अब काली पट्टी बांधकर कर रहे प्रदर्शन

उत्तराखंड में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध अशासकीय कॉलेज के शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को करीब तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। ऐसे में अब शिक्षक और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। साथ ही उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के तहत ऐसे महाविद्यालयों के प्रांगण पर बाह पर काली पट्टी बांधकर कुछ देर शिक्षक और कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्रुटा के महासचिव डॉ. डी के त्यागी ने कहा कि सरकार को अशासकीय कॉलेजों के लिए तत्काल वेतन जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रांट स्वीकृत होने के बाद भी वेतन जारी न होने की दशा में आंदोलन और उग्र किया जाएगा। उसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने बताया कि पिछले माह वेतन की ग्रांट जारी करने के बाद भी उच्च शिक्षा सचिव की ओर से 14 अगस्त तक भी वेतन भुगतान के प्रति कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं, शिक्षा सचिव ने वेतन देने के लिए आश्वस्त किया था। साथ ही साथ उच्च शिक्षा निदेशक ने भी 27 तारीख तक वेतन जारी करने का आश्वासन दिया था। इससे शिक्षक संघ अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया था। अभी तक वेतन जारी नहीं होने से शिक्षक संघ आंदोलन को मजबूर हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।