एफएसएसएआई एक्ट की समीक्षा और रिफॉर्म की जरूरत

फूड इंडस्ट्रीज एसोसिएसन ऑफ उत्तराखंड ने एफएसएसएआई एक्ट की समीक्षा और रिफॉर्म की जरूरत की मांग की है। एफआईएयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में MSMES इकाइयों को बढ़ावा देने की मांग भी उठाई गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के देहरादून महानगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता व उनकी पूरी टीम को उद्योगों के हितों व व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करने पर पूर्ण सहयोग व समर्थन देने की बात कही गई। साथ ही अपेक्षा की गई कि आगामी प्रस्तावित व्यापारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री के समक्ष इस मांग को उठाया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में कहा गया कि सभी multinationals के stores और maals को आदेश दिया जाए कि वो अपनी खरीद का 35 प्रतिशत उत्तराखंड की MSMES इकाइयों से सुनिश्चित करें। बैठक में सभी ने व्यापारी एकता व उद्यमी एकता पर बल दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा FSSAI act में MSMES में असमंजस की स्थिति व चिंताएं आम हो गईं हैं। multinationals कम्पनियाँ इसका फायदा उठा रही हैं। बैठक में राज्य स्तरीय FSSAI की सलाहकार समिति में FIAU का प्रतिनिधित्व नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि कई बार राज्य सरकार को लिखने के बाद व सरकार के मंत्रियों व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सरकार के वरिष्ठ सहयोगियों को representation देने के बाद भी इस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महानगर कोषाध्यक्ष तेजेंद्र गर्ग, Food Industries Association of Uttarakhand से राज्य समन्वयक अनिल मारवाह , राज्य सह समन्वयक पवन अग्रवाल, संरक्षक कृष्ण कुमार अग्रवाल, कोर कमेटी के सदस्य व वरिष्ठ पदाधिकारी विक्की बारी व मयंक गर्ग उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।