चंपावत में अंडर-16 क्रिकेट का ट्रायल, 50 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के तत्वाधान मे अंडर 16 जिला स्तरीय चंपावत जिले का क्रिकेट ट्रायल टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में लिया गया है। इसमें 50 किक्रेट खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया। सर्वप्रथम पंजीकरण करने वाले सभी खिलाड़ियों के आवेदन पत्रों और प्रमाण पत्र की जांच की गई। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड से आए चंपावत जिले के नियुक्त सहसंयोजक अमित पांडे ने सभी खिलाड़ियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रायल में सभी खिलाड़ियों को चयनकर्ताओ की ओर से पूर्ण मौका दिया गया। इसमें खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी और विकेट कीपिंग का अपने कौशल दिखाया। खिलाड़ियों ने भी खेल मैदान पर खूब पसीना बनाया। ट्रायल में टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट, बनबसा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

संयोजक राहुल पवार ने बताया है कि ट्रायल में चयन के बाद 15 खिलाड़ियों की सूची तैयार कर राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए भेजा जाएगा। पूरा ट्रायल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड की देखरेख में पूर्ण किया गया। चयनकर्ता क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से नामित किए गए। इस अवसर पर मनोज टकवाल, हिमांशु चौहान, दीपक सेठी आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।