राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विभागीय सचिव से की भेंट, इन समस्याओं से कराया अवगत

उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कौशल विकास एवं सेवायोजन सचिव से सचिवालय परिसर में मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों ने उन्हें लंबित समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही समस्याओं के निराकरण की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर आयोजित बैठक में वर्तमान में अनुदेशक से कार्यदेशक के पद पर पदोन्नति की मांग उठाई गई। संगठन के प्रान्तीय महामंत्री रविन्द्र सिंह चौहान ने सचिव को अवगत कराया गया कि वर्तमान में विभाग में लगभग 38 से 40 पद पदोन्नति कोटे के खाली है। निदेशालय की ओर से पदोन्नति कोटे से भरे जाने वाले कार्यदेशक के पदों पर रिक्त सीट के सापेक्ष पदोन्नति नहीं की गई है। इसके उलट असंचालित आईटीआई के नाम पर सीटों की कटौती कर मात्र 16 पदों पर पदोन्नति करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महामंत्री ने कहा कि 14 वर्षों के सेवा के पश्चात पदोन्नति के पद रिक्त होने के के बावजूद पात्र कार्मिकों की पदोन्नत न होना उनके अधिकारों का हनन है। इसका संघ विरोध करता है। यूकेडब्लूडीपी एवं अन्य आईटीआई में डीजीटी भारत सरकार के मानकों के अनुसार आईटीआई में स्वीकृत यूनिटों के अनुसार कार्यदेशक के पद न होने का मामला सचिव के संज्ञान में लाया गया। इस पर सचिव ने बैठक बुलाकर समीक्षा करने का आश्वासन दिया। साथ ही संगठन को भी इस प्रकरण पर अपना पक्ष रखने के लिए भविष्य में होने वाली बैठक में उपस्थित होने को कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कुमार की ओर से पदोन्नति के सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति करने के लिए निदेशालय से पुनः प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देश देने का सचिव से अनुरोध किया। इस पर सचिव ने संगठन की हर बात पर विचार करते हुए यह बात स्वीकार की कि पदोन्नति कार्मिक का अधिकार है। अतः इस पर निदेशक प्रशिक्षण से पुनः वार्ता करने के लिए संघ को आश्वस्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संघ की ओर सचिव को आश्वस्त किया गया कि प्रशिक्षण के दृष्टिगत जब तक तैनाती नहीं होती, पदोन्नत कार्मिक प्रशिक्षण प्रदान करते रहेंगे। इसके बाद प्रान्तीय अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष की ओर से निदेशालय से शासन को भेजे गये पुरानी पेंशन के प्रकरण पर चर्चा की गई। इस पर सचिव महोदय द्वारा संगठन को अश्वस्त किया गया कि इस पर सकारात्मक दृष्टिकोंण अपनाते हुये कार्य किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर संघ के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपेन्द्र रावत ने भी कार्मिकों की पदोन्नति के प्रकरण पर अपनी बात मुखर होकर रखी। इस मौके पर प्रान्तीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र काम्बोज, सदस्य आशीष कुमार भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।