ग्राफिक एरा में वाद विवाद प्रतियोगिता, अरुकांश और निधि अव्वल

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में त्रिभाषा विषयक वाद विवाद प्रतियोगिता में बीए पॉलीटिकल के अरुकांश दास और दून यूनिवर्सिटी की निधि जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। इनके साथ ही बीएएलएलबी की सौम्या सिंह ने दूसरा और बीटेक सीएस के प्रियांशु बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आरंभ के नाम से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि भारत विविधता का देश है और यही विविधता हमारी शक्ति है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं दोनों सीखें ताकि भारत विश्व मंच पर गर्व से प्रतिनिधित्व कर सके। कुलपति ने कहा कि ग्राफिक एरा हमेशा अपने छात्र-छात्राओं को निरंतर सीखने, नए विचारों को अपनाने और वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पैनल चर्चा का विषय त्रिभाषा सूत्रः अकादमिक समृद्धि व भाषाई विविधता में सहायक, था। चर्चा की विशिष्ट पैनलिस्ट पूर्व निर्देशक, एलबीएसएनएए डा. संजीव चोपड़ा, ओएनजीसी के पूर्व मुख्य कार्यकारी निदेशक श्री शशि रंजन, ग्राफिक एरा की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार शिक्षिका डा.मालथी एस. और मुख्य प्रॉक्टर डा. ए. एस. शुक्ला रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डा. प्रतिभा लामा, मैनेजमेंट स्टडीज के विभागाध्यक्ष डा. राजेश तिवारी, डिबेटिंग सोसायटी की संयोजक डा. भारती शर्मा, डा. शाहबाज बेगम, डा. मनस्वी सेमवाल समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।