ये गर्व और नये संकल्पों का वक्त है: डॉ राखी

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ राखी घनशाला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे देश की सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक क्षमताओं को देखकर दुनिया आश्चर्यचकित है। यह हमारे लिए गर्व करने और देश के लिए नये संकल्प लेने का वक्त है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी परिसर में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद डॉ राखी घनशाला स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने युवाओं से नव निर्माण में पूरी क्षमता से जुटने का आह्वान किया और शिक्षकों से छात्र छात्राओं को नवीनतम तकनीकों से जोड़ने के साथ ही सदाचार, सेवा, संस्कार और राष्ट्रहित में समर्पित होने की भावना विकसित करने का संकल्प लेने को कहा। डॉ राखी ने कहा कि हमें मिलकर ऐसे भारत का निर्माण करना है जिसमें प्रेम, सद्भाव, शिक्षा, स्वास्थ्य और उन्नति के समान अवसर हों। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डॉ राखी घनशाला ने बेहतरीन प्रदर्शन के एनसीसी और एनएसएस के कैडिटों को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही देशभक्ति के गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए अनुकृति गुंसाई, कृतिका कौंडिल्य, निकीता गुंसाई और ब्रह्मास ग्रुप के सदस्यों को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हिमानी बिंजोला ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।