ग्राफिक एरा अस्पताल में नर्सों के लिए विशेष ब्लड ट्रांसप्लांट पर कोर्स

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में अब रक्त कैंसर और बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए नर्सिंग का विशेष स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य रक्त कैंसर और बोन मैरो ट्रांसप्लांट मरीजों को सटीक देखभाल देना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के सहयोग से क्लिनिकल हेमेटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट विभाग में एचओएस क्लीनिकल हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. जगजीत सिंह के पर्यवेक्षण में संचालित किया जाएगा। इसमें नर्सों को रक्त कैंसर और बोन मैरो ट्रांसप्लांट मरीजों की संपूर्ण नर्सिंग देखभाल सिखाई जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रशिक्षण में कीमोथेरेपी प्रोटोकॉल, बीएमटी सेंटर प्रबंधन, पॉलिटिव केयर, बोन मैरो एस्पिरेशन, लंबर पंचर, पीआईसीसी लाइन और सेंट्रल लाइन जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं। फेलोशिप में पैथोलॉजी, सैंपल कलेक्शन और क्रिटिकल केयर का भी अभ्यास करवाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों को ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह स्पेशलाइजेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम नर्सों को नई दक्षता और मरीजों को बेहतर देखभाल का भरोसा देगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।