ग्राफिक एरा में एनपीटीईएल अवेयरनेस वर्कशॉप, छात्रों को दी कई अवसरों की जानकारी

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में एनपीटीईएल ने देश के शीर्ष 100 संस्थानों में स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष में आईआईटी कानपुर ने एनपीटीईएल अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए ज्ञान, दक्षता और प्रगति के अवसरों से रूबरू कराया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्कशॉप की मुख्य अतिथि स्वयं एनपीटीईएल आईआईटी कानपुर की सीनियर प्रोजेक्ट साइंटिस्ट डा. अंगना सेनगुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन कोर्सेज वह अवसर है, जो हर छात्र को अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर समय और स्थान के बंधनों को तोड़ते हुए दुनिया की श्रेष्ठ शिक्षा से जोड़ते हैं। डा. सेनगुप्ता ने स्पष्ट किया कि छात्र-छात्राएं स्वयं एनपीटीईएल पोर्टल से अर्जित क्रेडिट प्वाइंट्स को अपने शैक्षिक रिकार्ड में जोड़कर न केवल डिग्री की वैल्यू बढ़ा सकते हैं, बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भी बढ़त हासिल कर सकते हैं। वहीं शिक्षकों के लिए यह प्लेटफॉर्म अपने विषय ज्ञान को अपडेटेड रखने और शिक्षण पद्धतियों में नवीनता लाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने सभी को इन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने और आजीवन सीखने की आदत अपनाने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वर्कशॉप का आयोजन प्रो. केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अमित आर भट्ट, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के स्वयं पोर्टल को-ऑर्डिनेटर डा. संजीव कुमार, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की स्वयं पोर्टल-कोऑर्डिनेटर डा. ज्योति जोशी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। वर्कशॉप का संचालन डा. दीपशिखा शुक्ला ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।