साहस संस्था ने स्कूल में उपलब्ध कराए दो स्मार्ट टीवी, बच्चों को वितरित किए ट्रैक सूट, भोजन का किया प्रबंध
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सस्टेनेबल एक्शन फॉर हिमालयास सोसाइटी (साहस संस्था) ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर में सीएसआर के माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रो के लिए दो स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराए। इसके साथ ही बच्चों को ट्रैक सूट दिए गए और खाने का प्रबंध कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ स्वच्छता पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आईटीपार्क स्थित ऐस ल्यूसिड संस्था ने अपने सीएसआर फंड के माध्यम से अपना पूर्ण योगदान दिया। साथ ही उनकी टीम ने विद्यालय में आकर सभी बच्चों के साथ भेंट की और बच्चो का मनोबल बढ़ाया। एसीएस कंपनी के सीईओ निखिल ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। कंपनी की ओर से शिवानी ने पूरा कार्यक्रम मैनेज किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संस्था की ओर से बताया गया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से साहस संस्था का निरंतर प्रयास रहता है कि जरूरतमंद बच्चो और उनकी पढ़ाई के लिए ज़रूरत के सामान की पूर्ति होती रहे। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाध्यापक सुभाषिनी डिमरी ने सभी बच्चों को स्वच्छता के लिए अपने सेवित क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने के लिए टीम के साथ रैली निकाली। इसमें स्कूल का पूरा स्टाफ और आसपास के लोगों ने अपना सहयोग दिया।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



