ग्राफिक एरा में उत्साह के साथ एमबीए और एमसीए का नया सत्र शुरू

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में एमबीए और एमसीए का सत्र उत्साह और उल्लास के साथ शुरू हो गया। नए शैक्षणिक सत्र की नई शुरुआत सपनों और करियर की दिशा में उम्मीदों का आगाज भी थीं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए और एमसीए के नए छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, प्रो-वीसी डा. संतोष एस सर्राफ, रजिस्ट्रार डा. नरेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। इंडक्शन कार्यक्रम के अवसर पर कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने नए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के विशाल कैंपस से परिचित कराते हुए उन्हें यहां उपलब्ध विश्वस्तरीय सुविधाओं के बारे में बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने विश्वविद्यालय की अत्याधुनिक सुविधाओं का उल्लेख करते हुए विशेष रूप से आईओएस लैब की सराहना की, जिसे छात्रों के लिए तकनीकी ज्ञान, ऐप डेवलपमेंट, इनोवेशन और स्टार्टअप में उपयोगी बताया। उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला के उस विजन को साझा किया, जिसमें छात्रों के सपनों को साकार करने के लिए श्रेष्ठ शिक्षण वातावरण और उद्योगों से जुड़े उच्च कोर्सज की व्यवस्था की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंडक्शन प्रोग्राम में हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्साह, ऊर्जा और खुशियों के रंगों से सराबोर कर दिया। इसके बाद आयोजित विशेष आइस-ब्रेकिंग सेशन में आयोजित रोचक और सहभागिता आधारित गतिविधियों ने नए छात्र-छात्राओं के बीच तुरंत अपनापन और उत्साह का माहौल बना दिया। इस इंडक्शन प्रोग्राम में न केवल विविध कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के साथ प्रेरक संवाद सत्र भी होंगे। जहां वे अपने अनुभव और मार्गदर्शन से छात्रों को नई दिशा और ऊंचे लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में हुआ। कार्यक्रम का संचालन सोनाली दानिया ने किया। कार्यक्रम में डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डा. डी. आर. गंगोडकर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एचओडी डा. नवनीत रावत, स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग के एचओडी डा. देवेश प्रताप सिंह के साथ डा. अरविंद मोहन, डा. एम. पी. सिंह, डा. सुशील चंद्र डिमरी अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में भी एमबीए के इंडक्शन प्रोग्राम का आज आगाज़ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डा. अमित आर भट्ट ने दीप प्रज्वलित करके की। कुलपति डा. अमित आर भट्ट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की जीवन ही सबसे बड़ा शिक्षक है और समय के साथ निरंतर सीखने और खुद को विकसित करते रहना ही सफलता की असली कुंजी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डा. कमल घनशाला के विजन को सरहाते हुए कहा कि डा. घनशाला ने हमेशा शिक्षा को एक मिशन के रूप में देखा है और उनकी इसी सोच ने विश्वविद्यालय को शोध, नवाचार, स्टार्टअप और उत्कृष्ट प्लेसमेंट के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। इंडक्शन प्रोग्राम में टीम देवस्थली, नंदाज़ और गोरखा पलटन की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारतीय परंपराओं की विविधता और समृद्धि का सजीव अनुभव कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंडक्शन का आयोजन ग्राफिक एरा के प्रो. के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. शिल्पा वाधवा ने किया। कार्यक्रम में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एचओडी डा. विशाल सागर, डा. प्रशांत सिंह, डा. विकास त्यागी, डा. ओमदीप गुप्ता, डा. प्रदीप जोशी, अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।