ऋषिकेश पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर चोरी की छह बाइक की बरामद
ऋषिकेश पुलिस ने चोरी की छह बाइक से साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है। उसका साथी फरार है। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चोरी के दस मुकदमें दर्ज हैं। वह पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की सूचनाएं मिल रही थी। इसके लिए एक टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और पुराने अपराधियों से मिली जानकारी में ये तथ्य सामने आया कि हाल ही में जेल से छूटा निक्कू तोमर उर्फ नितीश तोमर नाम का एक व्यक्ति अपने साथी के साथ बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
गत रात सूचना मिली कि वह श्यामपुर की तरफ से ऋषिकेश की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मंशा देवी फाटक पर चेकिंग के दौरान उसको रोककर मोटरसाइकिल के विषय में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त बाइक उसने साथी रोहित के साथ डिग्री कालेज के पास से चोरी की थी। चोरी की अन्य पांच बाइक कहीं छिपाई हैं। इस पर उसकी निशानदेही प अन्य पांच बाइक बरामद की गई।
ये है आरोपी
– नीतिश तोमर पुत्र कृष्णपाल निवासी आजाद नगर, थाना दौघट बडौत उत्तर प्रदेश, हाल निवासी भट्टोवाला श्यामपुर।
फरार आरोपी
– रोहित पुत्र सुखराम पाल निवासी लौढा बडौत उत्तर प्रदेश।
आर्थिक तंगी से निपटने के लिए करते हैं चोरी
पूछताछ में नीतिश ने पुलिस को बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। आर्थिक तंगी के कारण उसने पहले भी रायवाला क्षेत्र से चोरी की, इस पर जेल भी गया। इन दिनों पर साथी रोहित के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। दोनो मुख्यतः हाट बाजार व अन्य स्थानों पर खड़ी ऐसी बाइक को चिह्नित करते थे, जिसका लॉक किसी भी चाबी से आसानी से खुल सके। ताकि हम उसे चोरी कर ले जाएं। उसने बताया कि दोनो ने मिलकर श्यामपुर, आईडीपीएल, ऋषिकेश व हरिद्वार क्षेत्र से लगभग एक दर्जन बाइक चोरी की जिसमें से इन छह बाइक को खाण्ड गांव के पास जंगल मे छिपा दिया था। ताकि मौका पाकर इन्हे अपने क्षेत्र बढौत में बेच देगें। इसके अलावा कुछ बाइक रोहित ने बेच दी हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।