उत्तराखंड में आफत की बारिश, 106 सड़कें बंद, पांच दिन का अलर्ट

उत्तराखंड में अब बारिश आफत का रूप ले रही है। पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन के चलते प्रदेश में दो स्टेट हाईवे समेत 106 मार्ग बंद हैं। हालांकि इन सड़कों को खोलने का काम भी जारी है। हो सकता है कि हमारी खबर पढ़ने तक कई सड़कें यातायात के लिए सुचारु कर दी जाएं। या फिर अन्य स्थानों पर भूस्खलन के चलते और ज्यादा सड़कें बाधित हो जाएं। सबसे बुरा हाल ग्रामीण सड़कों का है। ग्रामीण सड़कों को खोलने की गति धीमी है। इससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल प्रदेश भर के जिलों में हर दिन जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, देहरादून के तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज शुक्रवार 11 जुलाई 2025 से लेकर 17 जुलाई तक राज्य के कुछ जिलों में अनेक और कुछ जिलों में कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, नदी और नालों का जल प्रवाह बढ़ने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सचेत रहने के साथ ही सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच दिन के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने 11 से 15 जुलाई तक राज्यभर के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 15 जुलाई के लिए नैनीताल और बागेश्वर जिले के लिए ओरेंज अलर्ट है। इन पांच दिन में कहीं कहीं भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर चलने, ओरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
शुक्रवार 11 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे तक देहरादून का तापमान अधिकतम सीमा 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 12 से 18 जुलाई तक देहरादून का अधिकतम तापमान क्रमशः 30, 31, 29, 28, 28, 27, 28 डिग्री रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 24, 24, 25, 24, 25, 25, 25 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। 18 जुलाई तक देहरादून में हर दिन बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।