24 एसी, तीन बड़े झूमर, पांच टीवी, ब्रांडेड उपकरणों से लैस किचन, छह गीजर, 16 पंखे, ऐसा तैयार हो रहा सीएम रेखा गुप्ता का माया महल

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सीएम के सरकारी आवास पर किए गए खर्च पर बीजेपी की ओर से घिरते रहे। उनके सरकारी आवास को बीजेपी ने शीश महल का नाम दिया और उन पर करोड़ों रूपये की बर्बादी के आरोप लगाए गए। उस वक्त विपक्ष में रही बीजेपी ने इसे भारी भ्रष्टाचार बताते हुए जनता के पैसों की बर्बादी करार दिया था। इस मुद्दे के दम पर पार्टी ने चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर खूब हमला बोला और आखिरकार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन करने में कामयाब रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब जब बीजेपी की दिल्ली में सरकार बनी तो वह भी ठीक उसी राह में चल पड़ी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए तैयार हो रहे सरकारी आवास की भी चर्चा जोरो पर है। उनके बंगले में लोक निर्माण विभाग की तरफ से जिस तरह की वीवीआईपी व्यवस्था की जा रही है, वह विपक्ष को हमला करने का एक मौका दे रहा है। उनका यह आवास सिविल लाइंस के राजनिवास मार्ग पर होगा। इस आवास में जैसी सुविधाओं की तैयारी चल रही है, उसे लेकर आम आदमी पार्टी ने सीएम आवास को माया महल का नाम दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 1/8 व 2/8 को मिलाकर मुख्यमंत्री आवास बनाया जा रहा है। इसी में इनका कैंप कार्यालय भी होगा। विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट इनके पड़ोसी होंगे। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसकी मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजनिवास मार्ग स्थित प्लाट नंबर आठ में कुल चार बंगले हैं। बंगला नंबर 1 का उपयोग उपराज्यपाल सचिवालय के लिए होता था। इसे अब खाली किया जा रहा है। बंगला नंबर 2 पहले विधानसभा में मुख्य सचेतक अभय वर्मा को आवंटित किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम रेखा गुप्ता के आवास में दो चरणों में काम होने जा रहा है। पहले चरण में बिजली के उपकरणों को बदलने और बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। बंगले के लिए अन्य सिविल कार्य और सीएम के कैंप कार्यालय को ठीक काम करने के लिए अलग-अलग निविदाएं जारी की जाएंगी। वहीं दूसरे चरण में कई तरह के हाई रेटेड ब्रांड के बिजली उपकरण लगाए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये होगी इस बंगले की खासियत
पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि सीएम रेखा गुप्ता के नए आवास में 80 लाइट पॉइंट, फैन पॉइंट, एग्जॉस्ट और अन्य सेक्शन को पूरी तरह से फिर से वायर करना होगा। पीडब्ल्यूडी टेंडर में कहा गया है कि 23 प्रीमियम एनर्जी एफिशिएंट सीलिंग फैन, 16 वॉल फैन और दो टन के 24 एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे। अकेले एयर-कंडीशनिंग पर करीब 11 लाख से अधिक खर्च आएगा। निविदा के अनुसार, रोशनी के लिए बंगले में 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट और 3 बड़े झूमर लगाए जाएंगे। इसकी लागत 6,03,939 रुपये आएगी। पीडब्ल्यूडी कॉमन हॉल क्षेत्रों के लिए निकेल फिनिश वाली 16 गोल बड़ी फ्लश-सीलिंग लाइट इकाइयां, 7 पीतल की सीलिंग लैंटर्न और 8 पीतल और ग्लास लैंटर्न वॉल लाइटें खरीदेगा।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छह गीजर के साथ किचन में कई ब्रांडेड उपकरण
प्रवेश क्षेत्र और ड्राइंग रूम में एक बड़ा पीतल फ्रेम ग्लास झूमर होगा। इसमें छह एलईडी बल्ब और दो छोटे बल्ब होंगे। इलेक्ट्रिक चिमनी के अलावा रसोई उपकरणों में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बर्नर के साथ एक गैस हॉप, एक 20 लीटर माइक्रोवेव, एक एलसीडी डिस्प्ले टोस्ट ग्रिल और एक वाटर प्यूरीफायर शामिल हैं। निविदा में छह गीजर, वॉशिंग मशीन, डिशवॉशर और 50 लीटर प्रति घंटे की क्षमता वाले एक बड़े आरओ वाटर प्लांट की भी मांग की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लगाए जाएंगे पांच टीवी सेट
इस माया महल में पांच 4k अल्ट्रा एचडी एलईडी स्मार्ट टेलीविजन सेट में चार 55 इंच यूनिट और एक 65 इंच यूनिट भी खरीद के लिए सूचीबद्ध हैं। 14 कैमरों से युक्त एक नई निगरानी प्रणाली स्थापित की जाएगी और एक नई इंटरकॉम प्रणाली के साथ सुरक्षा के लिए परिसर में 10 एलईडी फ्लड लाइटें जोड़ी जाएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मध्यकालीन शीश महल जनता के लिए खुला, केजरीवाल पर कसा तंज
दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मध्यकालीन शीश महल को पुनरुद्धार के बाद बुधवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना, सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से शीश महल का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि वो शीश महल जो पूर्व मुख्यमंत्री ने केवल अपनी अय्याशी के लिए बनाया था। दिल्ली की जनता की खून पसीने की कमाई के पैसे से बनाया था। ये एक शीश महल है जो जनता को समर्पित कर उनकी सुविधा के लिए दिया गया है। ये फर्क है, पहले की सरकारों में और इस सरकार की कार्य प्रणाली में। मैं तो यही कहूंगी कि जनता का शीश महल आबाद रहे और जिन लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए किया उनको तो कानून ही देखेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शीश महल के बारे में
जून 2024 में, एएसआई ने साइट पर संरक्षण कार्य का पहला चरण शुरू किया, जिसमें शालीमार बाग के शीश महल की संरचना को ठीक करना शामिल था। 17वीं सदी के शीश महल के जीर्णोद्धार कार्य किया गया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शालीमार बाग दिल्ली का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका इतिहास बहुत समृद्ध है। शालीमार बाग का शीश महल 400 से अधिक वर्षों से दिल्ली के लिए गौरव का विषय रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हालांकि, आजादी के बाद सत्ता में आने वाली पार्टियों ने, कुछ को छोड़कर, कभी भी इन ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण में रुचि नहीं दिखाई। एलजी वीके सक्सेना ने व्यक्तिगत रूप से इन ऐतिहासिक स्मारकों के जीर्णोद्धार की पहल की। एएसआई और डीडीए ने इन स्मारकों के जीर्णोद्धार के लिए मिलकर काम किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आप का सीएम आवास को लेकर निशाना
रेखा गुप्ता ने ऐसे समय में शीश महल का जिक्र किया है, जब आम आदमी पार्टी (आप) सीएम के नए आवास को लेकर हमलावर है। आप ने 2 जुलाई को एक्स पर लिखा, ”एक तरफ़ दिल्लीवाले तमाम मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। सरकार की बिना सिर पैर वाली नीतियों से परेशान हैं। जनता अपने घर रोजगार को बचाने के लिए परेशान है। दिल्ली के निजी स्कूलों की बढ़ती फीस, बिजली कटौती, पानी की किल्लत, राजधानी में बढ़ते अपराध, महंगाई और बेरोजगारी से एक-एक दिल्लीवाला परेशान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आप ने कहा कि ऐसे में सीएम रेखा गुप्ता अपने ‘मायामहल’ में करोड़ों रुपए लगवाकर Renovation करवा रही हैं। इस पुनर्निर्माण में उनके ‘मायामहल’ में लाखों के एसी, झूमर, टीवी और लाइट लगाई जायेंगी। इसमें करोड़ों रुपये का खर्च होगा। सीएम रेखा गुप्ता को राज निवास मार्ग स्थित बंगला नंबर 1 आवंटित किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।