पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान, फिर भी कई सवाल अनुत्तरितः करन माहरा

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने से संबंधित नैनीताल हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान किया। सात ही उन्होंने कहा कि यह निर्णय हमारे लिए निराशाजनक भी है। क्योंकि, जिन बिंदुओं को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार अपनी चिंता जता रही थी और जिन प्रश्नों को सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाया गया था, वे सभी अब तक अनुत्तरित हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक बयान में करन माहरा ने कहा कि धामी सरकार ने जिस प्रकार से गलत नीयत से आरक्षण का रोस्टर शून्य कर नया आरक्षण लागू किया है, वह पूर्णतः अनुचित है। इसका उद्देश्य केवल सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाना है। इसके कारण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाएं और सामान्य वर्ग सभी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे होंगे जो जीवनभर चुनाव लड़ने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। भविष्य में उनकी आयु इस स्तर तक पहुंच जाएगी कि वे फिर कभी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह निर्णय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मूल भावना को ठेस पहुंचाने वाला है और धामी सरकार इसमें सफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आने वाले समय में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को माकूल जवाब देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यदि शासन, प्रशासन या कोई अधिकारी सत्ता के दबाव में आकर लापरवाही या गड़बड़ी करेगा, तो कांग्रेस पार्टी उसे बेनकाब करेगी। इस बार ऐसी कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।