ग्राफिक एरा में इन्फ्लुएंसर्स मीट, कंटेंट क्रिएशन और ब्रांडिंग के सिखाए गुर

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में पहुंचे उत्तराखंड के चर्चित इन्फ्लुएंसर्स ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने के अवसरों पर जानकारी दी। मौका था ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में इन्फ्लुएंसर्स मीट बाखली के आयोजन का। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र- छात्राओं को सोशल मीडिया की दुनिया से परिचित कराना और इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को उजागर करना था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन छात्र-छात्राओं को डिजिटल युग की जरूरतों से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छा इन्फ्लुएंसर बनने के लिए पैशन और लगन का होना बहुत जरूरी है ताकि अपनी कहानी लोगों तक पहुंचाई जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन्फ्लुएंसर्स मीट में उत्तराखंड के चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स विकास रावत, दीपक कार्की, गरिमा, प्रियांक आर्य व सृजन डंगवाल ने हिस्सा लिया और छात्र छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस तरह कंटेंट क्रिएशन, ब्रांडिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का सही उपयोग कर युवा सफल करियर बना सकते हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सोशल मीडिया के तकनीकी और रचनात्मक पहलुओं को समझने का प्रयास किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन विभाग ने किया। कार्यक्रम में एचओडी डॉ. ताहा सिद्दीकी के साथ डॉ. हिमानी बिंजोला, संदीप भट्ट, डॉ. आकृति ढौंडियाल बडोला, शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।