शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी देहरादून से की मुलाकात, उठाई ये समस्याएं

देहरादून शहर में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उचित कदम उठाने, शहर में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने, सीनियर सिटीजंस की समस्याओं के समाधान की मांग कांग्रेस ने एसएसपी देहरादून से की। इस मौके पर राजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार और देहरादून महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी हुई है। स्कूलों में जब छुटटी होती है, तो घंटों लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। ऐसे में चौराहे, तिराहे और जाम लगने वाले क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था और सुदृढ़ की जाये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही कहा कि राजपुर रोड तथा अन्य जगह पर रात रात भर पब चलते हैं। वहां हर दिन झगड़े की बात भी सामने आती है। ऐसे में इनके समय से बंद करने पर सख्ती से पालन हो। साथ ही अवैध पब बंद किए जाएं और शराब की अवैध बिक्री पर सख्ती से कार्रवाई हो। प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों पर रोक लगाने की भी मांग की। इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन के अध्यभ मनमोहन कंडवाल, वीरेन्द्र पोखरियाल, सुंदर सिंह पुंडीर, संजय काला, नीनू सहगल, अजीत रावत, कुलदीप कोहली, अर्जुन सोनकर, वीरेन्द्र बिष्ट, अजय सूद, प्रमोद गुप्ता, सुनील बांगा, सोमप्रकाश वाल्मीकि, सुरेश पारछे, आशू रतूडी आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।