ऑपरेशन सिंदूर में अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए डॉ. वीके सारस्वत को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने दी बधाई

उत्तराखंड में अग्रणीय शिक्षण संस्थान ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय प्रक्षेपास्त्रों के अभूतपूर्व प्रदर्शन पर नीति आयोग के सदस्य व ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ वीके सारस्वत को बधाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. कमल घनशाला ने दिल्ली में नीति आयोग पहुंचकर आयोग के सदस्य व देश के शीर्ष वैज्ञानिक डॉ. वी के सारस्वत से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की सामरिक और तकनीकी क्षमता के अभूतपूर्व प्रदर्शन ने दुनिया को अचंभित कर दिया है। समूचे ग्राफिक एरा परिवार को इस पर बेहद गर्व है कि सैकड़ों की संख्या में प्रक्षेपास्त्रों को मार गिराने वाली आश्चर्यजनक रक्षात्मक प्रणालियों और दुश्मन के इलाकों में अंदर तक लक्ष्य को भेदने वाली आक्रामक प्रणालियों से जुड़े प्रमुख वैज्ञानिकों में एक, डॉ. वी.के. सारस्वत ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीआरडीओ प्रमुख के रूप में डॉ. सारस्वत की देखरेख में ही स्वदेश में विकसित आकाश, पृथ्वी और दुश्मन के एयरक्राफ्ट, ड्रोन, गाइडेड हथियार और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को ट्रैक कर नष्ट करने में सक्षम अन्य एमआरएसएएम प्रणालियां विकसित की गईं। प्रो. घनशाला ने देश की सुरक्षा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसके लिए हम सभी सदैव ऋणी रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।