ग्राफिक एरा में कोडिंग से समाधान खोज रहे छात्र-छात्राएं

देहरादून में ग्राफिक एरा के छात्र और छात्राएं कोडिंग स्किल्स का उपयोग करके समाज की ज्वलंत समस्याओं के समाधान खोज रहे हैं। वे लगातार एक दिन और एक रात प्रोटोटाइप बनाकर अपनी प्रतिभा नुमायां करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में हैक ओ होलिक नामक रोचक तकनीकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं की 110 टीमों को विभिन्न वर्गों में समस्याएं दी गई हैं। उन्हें 24 घंटों के अंदर एआई/ एमएल, आईओटी, वेब एप्लीकेशंस व अन्य तकनीकों की मदद से प्रोटोटाइप तैयार करने होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज, कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हैकथॉन प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं में टीम भावना, नवाचार व रचनात्मकता का विकास करती हैं। अपने आइडियाज को सच में बदलने का यह जोश छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से भी मजबूत बनाएगा। ये कौशल उद्योग जगत में कामयाब हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया व इंटरनेट पर फर्जी तस्वीरों (डीप फेक) का पता लगाने वाला एआई मॉडल बना रहे हैं। इसके साथ ही वे वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, आपदा आने पर रेस्क्यू में सहायता देने वाला सिस्टम, उपभोक्ताओं की पसंद के आधार पर तकनीक से जुड़ी खबरें देने वाला ऐप व इशारों पर आधारित आपातकालीन अलर्ट सिस्टम भी तैयार कर रहे हैं। प्रतियोगिता में विजय छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हैक-ओ-होलिक प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा के कोडेव क्लब ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से किया। समारोह में एचओडी डॉ. अनुपम सिंह के साथ शिक्षक सुशांत चमोली मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।