हथियारी पावर हाउस के श्रमिकों का आंदोलन समझौते के बाद समाप्त

उत्तराखंड के देहरादून में सीटू से संबद्ध उत्तराखंड संविदा श्रमिक संघ शाखा हत्यारी पवार हाउस की मांगों को लेकर श्रमिकों का चल रहा आंदोलन समझौते के बाद समाप्त हो गया। पिछले कुछ दिनों से श्रमिक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि हथियारी पावर हाउस देहरादून जिले के कालसी ब्लॉक में लखवाड़ के पास स्थित है। यह लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना का हिस्सा है, जो यमुना नदी पर बन रही है। यह परियोजना 40000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए और 927 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए बनाई जा रही है। हथियारी पावर हाउस के अलावा, इस परियोजना में लखवाड़ बांध, व्यासी बांध और कटापत्थर बैराज भी शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने बताया कि पिछली 16 अप्रैल 2025 से श्रमिक अपनी प्रमुख मांगों को लेकर टूल डाउन आंदोलन चला रहे थे। इससे संविदाकार गोगल कंपनी की ओर से पूर्व में वर्गानुसार जिन मांगों पर सहमति हुई थी, उनपर वेतन वृद्धि सहित कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में श्रमिकों को टूल डाउन हड़ताल करनी पड़ी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि सीटू की मध्यस्ता में हुए समझौते में सेफ्टी शूज 10 मई तक देने, रात्रि भत्ता सरकारी आदेश देखने के पश्चात ही देने, जिन श्रमिकों की नहीं हुई है, उन्हें वेतन वृद्धि देने, पहले वेतन वृद्धि पा चुके श्रमिकों को भी 40 से 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर 10 मई से 15 मई 2025 तक वार्ता कर की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को बोनस का भुगतान संबंधित संविदाकार से वार्ता कर शीघ्र दिलाने, वेतन पर्ची महा की 10 तारीख तक देने, अवकाश नगदीकरण पूर्व की भांति देने की मांग पर भी सहमति बन गई है। इस अवसर पर यह भी तय किया गया कि कार्यस्थल पर यूजेवीएनएल के अधिकारी, संविदाकार के प्रतिनिधि व यूनियन प्रतिनिधियों की समन्वय समिति बनाई जाएगी। ये समिति श्रमिकों से संबंधित मुद्दों पर वार्ता कर हल करने का काम करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समझौता वार्ता में यूजेवीएनएल की ओर से महाप्रबंधक संजय जोशी, इंजीनियर जितेंद्र तयाल, एक्शन राजेश नौटियाल, डीजीएम कुलबे, संविदाकार गोगल की ओर से संदीप कुमार, विवेक कुमार, सीटू से जिला महामंत्री लेखराज, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, हरीश कुमार, श्रमिक यूनियन अध्यक्ष नवीन तोमर, कैलाश तोमर, संजय सिंह, जगत सिंह, चमन सिंह, सुनील, सत्यपाल, यशपाल सिंह, कुलबीर नेगी आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।