यूपी और उत्तराखंड के पेंशनर्स ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सीएम और पीएम को भेजे ज्ञापन

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पेंशनर्स ने सिटी मेजिस्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। पेंशनर्स ने नौ सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को प्रेषित किया है। हरिद्वार में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एनटी प्रताप सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर संस्तुति सहित भेजने का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये प्रदर्शन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राजकीय समंवित मंच के बैनर तले किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हरिद्वार में सेवानिवृत्त सरकारी पेंशनर्स सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शन स्थल पर एक सभा कर ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया। इसमें पेंशनर्स ने सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए अपनी व्यथा व्यक्त की गई। मंच के संयोजक जेपी चाहर ने सरकारों को चेताया कि यदि पेंशन से छेड़छाड़ बन्द नहीं की तो देवभूमि उत्तराखण्ड से पेंशन आंदोलन को धार दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन में आठवें केंद्रीय वेतन आयोग शीघ्र गठन कर सातवें वेतन आयोग की तरह पेंशन पुनरीक्षण को भी शामिल करने, पेंशन संशोधन संबंधी वित्त विधेयक निरस्त करने, पेंशनर संगठनों के विचार वेतन आयोग की संदर्भित शर्तों में पेंशन को शामिल करने, महंगाई भत्ते और राहत के आदेश एक साथ जारी करने, राशिकारण कटौती अवधि 15 से घटाकर 10 वर्ष करने, पुरानी पेंशन बहाल कर एनपीएस में की गई कटौती को जीपीएफ में बदलने, 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर 05 प्रतिशत पेंशन बढ़ोतरी करने, कोरोना काल के दौरान रोका गया डीए और डीआर भुगतान करने, पेंशनर की चिकित्सा देखभाल के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा नीति बनाकर निःशुल्क कैशलेस सुविधा देने, 30 जून व 31 दिसम्बर को रिटायर कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के दिन से एरियर सहित काल्पनिक वेतन वृद्धि देने की मांग की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शन में जीपीडब्लूओ के अध्यक्ष वीके गुप्ता, अशोक गुप्ता, बीपी चौहान, प्रांतीय उपाध्यक्ष एलसी पांडेय, आरसी पांडे, सुखवंश सिंह, पंकज गुप्ता, भूपेंद्र चौहान, नरेंद्र तेवतिया, नवरत्न मुयाल, बी एस राणा, रवेंद्र कुमार, ओपी यादव, रामसरीख, अनिरुद्ध शर्मा, अतर सिंह, रमेश पंत, डॉ लोकेश कुमार, पवन कुमारी, रमेश पंत, सुधा त्यागी, अंजुम आरा, शीश पाल, सुरेश चंद, सुशील सैनी, गीता शर्मा, कमलेश सिंह, अमृत कौर, विमल प्रताप सिंह, ब्रजपाल शर्मा, कुंदन सिंह बिष्ट, आर सी गुलाटी, महेश गुप्ता, नंदकिशोर भट्ट, नरेंद्र राम, ईपी के सिंह, सुदामा प्रसाद, एच सी पांडेय, आर के अग्रवाल, आर डी अग्रवाल, श्याम सिंह, बीपी सिंह सैनी, सुशील, राकेश श्रीवास्तव, शिव कुमार शर्मा, विजय शर्मा आदि पेंशनर्स ने भाग लिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।