ग्राफिक एरा में लोकविधान, निवेदिता और जयंत सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में अंतर्राजीय यूथ पार्लियामेंट लोकविधान में छात्र-छात्राओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। इस यूथ पार्लियामेंट में ऑल इंडिया पोलिटिकल पार्टी मीट में सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि में जयंत चौधरी और निवेदिता चन्दा ने बाजी मारी। हाईकमेन्डेशन की श्रेणी में हनुमान बेनीवाल, दिव्यांशु पुरी को पहला स्थान दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बेस्ट जर्नलिस्ट में आईश थपलियाल, बेस्ट फोटोग्राफर में संगम पुन, इण्टरनेशनल ओलम्पिक कमेटी में बेस्ट डेलिगेट में अंजली राणा, स्पेशल मैन्शन में श्रुति व बेस्ट कैम्पस एम्बेसेडर रूद्रा वशिष्ठ रहे। कार्यक्रम के समापन सत्र में डाक सेवा, उत्तराखंड के निदेशक अनुसुया प्रसाद चमोला और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोकविधान का आयोजन ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की यूथ पार्लियामेण्ट सोसायटी ने किया। कार्यक्रम में ह्यूमैनिटिज एण्ड सोशल साइंसेज की एचओडी डा. प्रभा लामा, प्रो. बी. एस. बिष्ट, डा. भारती शर्मा, डा. गौरव डिमरी, डा. राजकुमार सिंह, अंकिता जखमोला और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।