ग्राफिक एरा में कार्यशाला, विज्ञान को व्यवस्थित बनाते हैं नियम- प्रो. मित्तल

आईआईटी कानपुर के प्रो. संजय मित्तल ने कहा कि वैज्ञानिक नियम विज्ञान को व्यवस्थित व प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि इन्हें साबित नहीं किया जा सकता। प्रो. संजय मित्तल आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में इन्कंप्रेसिबल फ्लो का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पानी व तेल जैसे तरल पदार्थों में दबाव व प्रवाह से उनके घनत्व में कोई बदलाव नहीं आता है। इसका उपयोग कम गति वाले विमानों की इंजीनियरिंग व भौतिकी समस्याओं को हल करने में किया जाता है। जैसे कि उनकी कूलिंग प्रणाली, हाइड्रोलिक सिस्टम, प्रोपेलर, रोटर ब्लेड डिजाइन और एयरोडाइनिमिक्स। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ने किया। कार्यशाला में एचओडी डॉ. सुधीर जोशी, डॉ. पुष्पेन्द्र कुमार, डॉ. रित्विक डोबरियाल, आलोक कुमार, प्रभात सिंह और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।