उत्तराखंड में पीएम मोदी के शीतकालीन यात्रा के संदेश को लेकर तैयारियां तेज, सीएम धामी ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी जिले के हर्षिल व मुखवा आएंगे। 27 फरवरी को इस दैवीय गांव में भव्य आयोजन की तैयारी है। पीएम मोदी यहां से शीतकालीन यात्रा का संदेश देंगे। तैयारियों को परखने के लिए आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हर्षिल और मुखबा पहुंचे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आपको बता दें, मुखबा गंगोत्री धाम का शीतकालीन स्थल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी की प्रस्तावित “शीतकालीन यात्रा” के दृष्टिगत आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र पहुंचकर माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल, मुखीमठ (मुखवा) क्षेत्र में तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण यात्रा को स्मरणीय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के संबंध में भी विशेष प्रबंध किए जाएं। ताकि, प्रदेश का समृद्ध पर्यटन और अधिक सशक्त हो। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की दिव्यता एवं आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। प्रधानमंत्री का देवभूमि में स्वागत करने के लिए हम सभी उत्साहित हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर गंगोत्री राजमार्ग पर स्थित हर्षिल गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर मुखवा गांव बसा है। इस गांव में आस्था का अपार भंडार है। साथ ही मुखवा गांव गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का भी गांव है। यहां गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों समेत साढ़े चार सौ परिवार रहते हैं। मां गंगा की भोगमूर्ति के इस शीतकालीन प्रवास स्थल को मुखीमठ भी कहा जाता है। यहां परंपरागत शिल्प से तैयार लकड़ी के मकान और ठंडी आबोहवा के बीच हरे-भरे जंगल अपनी खूबसूरती बिखेरते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।