Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 22, 2025

सत्र के पहले दिन विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने किया विधानसभा कूच, सीएम को भेजा आठ सूत्रीय मांग पत्र

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन आज विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने देहरादून में विधानसभा कूच किया। धर्मपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग से कूच शुरू किया गया। रिस्पना पुल से पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। मांग की गई कि देहरादून में एलिवेटेड रोड के फैसले को वापस लिया जाए। साथ ही मलिन बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक दिया जाए। उत्तराखंड राज्य के छूटे हुये आन्दोलकारियो का चिह्नीकरण आदि की मांग भी की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये हैं प्रमुख मांगें
-जनविरोधी यूसीसी को तत्काल वापस लिया जाए।
– बस्तियों के हटाने के एनजीटी के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करे।
-एलिवेटेड रोड के नाम पर बस्तियों को उजाड़ना बन्द करो।
-उत्तराखंड के छूटे हुये आन्दोलनकारियों की चिह्नीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाये।
-उत्तराखंड में भूमाफियाओं एवं जमीनों के अत्यधिक खरीदफरोख्त पर रोक लगाने के सशक्त भू कानून बनाया जाये।
-सहसपुर क्षेत्र में साईबर सिटी के नाम पर ग्रामीणों की भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाई जाए।
-देवाल में 500 परिवारों को वन विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस वापस लिए जाएं।
-द्रोणपुरी में सार्वजनिक मार्ग पर लगाए गए अवैध गेट को हटाया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शन में ये रहे शामिल
प्रदर्शनकारियों में सीपीआईएम के राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, जिला सचिव शिवप्रसाद देवली, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, बीएसपी के महामंत्री सतेन्द्र चोपड़ा,‌ जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, आरयूपी के केन्द्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई, अमित परमार, यूकेडी से मेजर सन्तोष भंडारी, केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, एटक के प्रदेश महमन्त्री अशोक शर्मा, महिला समिति से बिन्दु मिश्रा, कुसुम नौडियाल, बस्ती बचओ आन्दोलन से किरण यादव, सोनू कुमार, किसान सभा के प्रदेश अध्य्क्ष सुरेन्द्र सजवाण, माला गुरूंग, इस्लाम अली, कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, संजय भारती, चेतना आन्दोलन के राजेन्द्र शाह, सुनिता, उत्तराखण्ड आन्दोलनकरी परिषद के केन्द्रीय प्रवक्ता चिन्तन सकलानी, अमित परमार, पीएसएम के कमलेश खन्तवाल, एआईएलयू से अभिषेक भण्डारी आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page