ग्राफिक एरा में ट्रांसफोरमिंग ऑप्टिक्स पर कार्यशाला शुरू, विशेषज्ञों ने दी ये जानकारी

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ट्रांसफोरमिंग ऑप्टिक्स पर आयोजित कार्यशाला आज से शुरू हो गई है। यह कार्यशाला दो दिन चलेगी। इसमें आईआईटी रूड़की के डा. सचिन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घातु के नैनो पार्टिकल्स का आकार व माप बदलकर अलग-अलग रंग उत्पन्न किए जा सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला में डा. सचिन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्लासमोनिक्स का उपयोग फोटोथर्मल कैंसर थेरेपी, नैनो एन्टीना, सेंसर, सोलर सेल, ऑप्टिकल ट्वीजर जैसी नई तकनीकों में किया जाता है। कार्यशाला में एसआर यूनिवर्सिटी तेलंगाना के मुकेश कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को ऑप्टिकल ग्रेटिंग का प्रशिक्षण दिया। वे कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ इलैक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ने किया। कार्यशाला में प्रो. वाइस चांसलर व डीन एकेडमिक्स डा. संतोष एस. सर्राफ, एचओडी डा. मोहम्मद इरफानुल हसन के साथ डा. लोकेन्द्र सिंह, डा. राजीव कुमार, डा. मृदुल गुप्ता, डा. कौशल कुमार, डा. विनय कुमार और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।