युवती से मोबाइल झपटने वाले निकले बाल अपराधी, पुलिस ने पकड़ा
देहरादन के बसंत बिहार क्षेत्र में युवती से मोबाइल झपटकर स्कूटी सवार बाल अपराधी निकले। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। उन्हें बाल न्यायलय में पेश कर राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा जाएगा। उनसे लूट में प्रयुक्त की गई एक्टिवा स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। साथ ही लूटा गया मोबाइल फोन भी मिल गया।
बसंत बिहार पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी की देर रात कु. तरांगनी काला पुत्री बीएस काला निवासी बसंत विहार ने इंदिरानगर चौकी में मोबाइल लूट की सूचना दी थी। बताया कि आइटीबीपी सीमाद्वार रोड पर दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों पीछे से झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद दोनों फरार हो गए।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर दो संदिग्ध युवकों की पहचान की गई। आज मलिक चौक के पास से दोनों संदिग्ध लडको को घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व लूट के मोबाइल सहित पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताा कि पूछताछ में दोनों लडको ने लूट की वारदात को स्वीकार किया। बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए उन्होंने मोबाइल लूटा था। दोनों के नाबालिग होने के कारण ब्रह्मपुरी पटेलनगर निवासी उनके परिजनों को सूचना देते हुए संबंधित बाल न्यायलय में पेश किया गया। पुलिस के मुताबिक उनके खिलाफ पहले भी लूट के दो मुकदमें दर्ज हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।