राष्ट्रीय खेलः रेस वॉक में उत्तराखंड के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की थी उम्मीद, इसी खेल को कर दिया कैंसिल

38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 28 जनवरी से उत्तराखंड में होने जा रहा है। इसके लिए राज्य के खिलाड़ी भी पूरी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। कारण ये है कि एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की टेक्निकल कमेटी ने रेस वॉक के इवेंट को कैंसिल कर दिया। यानि इस खेल में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ियों को अब प्रतियोगिता से बाहर रहना होगा। अभी तक रेस वॉक में उत्तराखंड का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहता है। इसी खेल में हाल में उत्तराखंड से दो खिलाड़ी ओलंपिक गए थे और पिछले नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल आया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस खेल में उत्तराखंड के गोल्ड मेडलिस्ट सूरज पंवार और मानसी नेगी जैसे खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं। रेस वॉक में ही पिछले गोवा नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में इसी वॉक में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी सूरज कुमार, मानसी नेगी और रेशमा ने मेडल जीते थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अगस्त में हुए पेरिस ओलंपिक में उत्तराखंड से सूरज पंवार और परमजीत सहित तीन खिलाड़ियों ने इसी एथलेटिक इवेंट में प्रतिभाग किया था। उत्तराखंड के गोल्ड मेडलिस्ट सूरज पंवार इस वक्त बेंगलुरू में हैं। वहां वो अपनी प्रैक्टिस कर रहे थे। वहीं, मानसी नेगी और परमजीत भी 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर बेहद उत्साहित थे। उनकी उम्मीदों को झटका लगा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें फेडरेशन का पत्र

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।