संयुक्त विपक्ष एवं सीपीआईएम प्रत्याशियों के समर्थन में देहरादून के विभिन्न वार्डों में निकाली गई रैलियां
इन दिनों उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर प्रचार अभियान जोरों पर है। नगर निगम देहरादून के पार्षद पदों के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने तीन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। साथ ही पार्टी ने अन्य वार्डों पर संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशियों को समर्थन किया है। कुल मिलाकर कांग्रेस को छोड़कर अन्य विपक्षी राजनीतिक राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने संयुक्त विपक्ष बनाया है। इसके तहत एक दूसरे के प्रत्याशियों को समर्थन दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संयुक्त विपक्ष के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशियों में द्रोणपुरी 43 वार्ड की प्रत्याशी इन्दु नौडियाल, वाणी विहार वार्ड 51 से भगवन्त पयाल तथा वार्ड पांच धोरणखास के प्रेमा गढ़िया के समर्थन में आज रविवार को तीनों वार्डों में रैलियां निकाली गईं। इस अवसर सभा को सम्बोधित करते हुये इन्दु नौडियाल ने कहा उनके संघर्षों को देखते हुऐ, उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। उनके वार्ड में मुख्यमंत्री तथा मन्त्री एवं विधायक बैठकें कर जनता को झूठा आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह वार्ड के चहुमुखी विकास एवं बस्तियों को बचाने के लिऐ कृत संकल्प हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, दूसरे प्रत्याशी भगवन्त पयाल ने कहा है कि वार्ड के चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता होगी तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिऐ निरन्तर प्रयास करेंगे। प्रेमा गढ़िया ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वार्ड की छोटी बड़ी हर समस्या का समाधान किया जाए। साथ ही वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास हों।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।





