Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 22, 2024

कर्णप्रयाग में विशाल रैली के बाद सीपीएम का आठवां राज्य सम्मेलन शुरू, सांप्रदायिक, कारपोरेटपरस्त, विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ होगा संघर्ष

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई (एम) का आठवां राज्य सम्मेलन चमोली जिले के कर्णप्रयाग स्थित बच्ची राम कौंसवाल नगर में विशाल रैली के साथ शुरू हो गया। सम्मेलन के उद्घाटन से पहले कर्णप्रयाग मण्डी परिषद से रविवार की दोपहर करीब 12:30 से विशाल रैली निकाली गई। इस रैली में स्थानीय नृत्य छोलिया का भी प्रदर्शन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रैली में साम्प्रदायिक एकता, आपसी सदभाव के नारे का संदेश दिया गया। मुख्य बाजारों से होती हुई रैली सभास्थल पर पहुंची। जहाँ जनपद के पार्टी जिलामन्त्री मदन मिश्रा ने रैली में आये साथियों का अभिनंदन किया। तथा पार्टी पोलिट ब्यूरो कामरेड तपनसेन तथा पार्टी केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड बीजूकृष्णन का स्वागत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

आमसभा में मुख्य वक्ता के रूप पूर्व सांसद पोलिट ब्यूरो सदस्य तपनसेन ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के सत्तासीन होते आरएसएस की विभाजनकारी नीतियों को निरन्तर लागू किया जा रहा है। इस सरकार के रहते कारपोरेटपरस्त नीतियों के चलते महगांई, बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। साथ ही निजीकरण तथा कारपोरेटपरस्त नीतियों को तेजी से लागू किया गया। इससे समाज का सभी हिस्सा त्रस्त है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पूंजीपतियों तथा सरकारी दलालों को छोड़कर सभी का हितों पर कुठाराघात किया। मजदूरों व किसानों के खिलाफ लाये कानूनों के खिलाफ देशव्यापी किसान, मजदूर एकजुटता के चलते न केवल मोदी सरकार को पीछे हटना पड़ा, बल्कि लोकसभा चुनाव में अपनी अनेकों सीटें गवानी पड़ीं। भाजपा लोकसभा में अपना स्वतंत्रत बहुमत खो चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

उन्होंने कहा कि देशव्यापी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किसान, मजदूर, छात्र, युवा, महिला समाज के स्वतंत्रत ग्रुप सड़कों पर हैं। मोदी सरकार जनता की व्यापक एकता को तोड़ने के लिए निरन्तर साम्प्रदायिक एजेण्डे को लागू कर जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से ध्यान बटाने के षड़यंत्रकारी कार्य में जुटी हुई है। इसलिए हमारी पार्टी को स्वतंत्र कार्यवाही को आगे बढ़ाते व्यापक एकता को बढ़ाने की आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के सदस्य बिजू कृष्णनन ने कहा है कि उत्तराखंड की बीजेपी की डबल इंजन सरकार द्वारा राज्य में अपने चुनावी वायदों को पूरा करने के बजाय यहां विभाजनकारी नीतियों को अपनाकर राज्य में शान्ति व्यवस्था के लिए चुनौती बन चुकी है। यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख तथा ईसाइयों के बीच खाई पैदा करने की फिराक में है। ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटका कर राज्य में कारपोरेटपरस्त नीतियों को तेजी से लागू किया जा सके। साथ ही राज्य संसाधनों को मोदी सरकार के चेहतों अडाणी, अंबानी आदि के हवाले किया जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सभा में पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी ने कहा है कि हमारी पार्टी ने राज्यहित में सभी मुद्दों को बड़े सिद्धत से उठाया है। आम सभा का समापन देहरादून जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्टी नेता शिवप्रसाद देवली ने धन्यवाद अदा कर किया। सम्मेलन का झ्णडारोहण पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी नेता गंगाधर नौटियाल ने फहराया। उपस्थित पार्टी नेताओं ने शहीदवेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

सम्मेलन में प्रतिनिधियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एकेश्वर हटवाल ने स्वागत भाषण से किया। इस अवसर पार्टी नेता भूपाल सिंह रावत, सुरेन्द्र सजवाण, इन्दु नौडियाल, राजेन्द्र पुरोहित, राजन नेगी, लेखराज, नितिन मलेठा, अनन्त आकाश, कमरूद्दीन, मनमोहन सिंह, राजाराम सेमवाल, भगवान सिंह रणा, शम्भू ममगाईं, बीरेंद्र गोस्वामी, हिमांशु चौहान, माला गुरूंग, विजय भट्ट, नरेन्द्र रावत, युसुफ, आरपी जोशी, एनएस पंवार, दमयंती नेगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page