उत्तराखंड में सरकार और विश्वविद्यालयों से तालमेल के लिए निजी कॉलेज एसोसिएशन का गठन, डॉ. सुनील अग्रवाल बने अध्यक्ष
उत्तराखंड प्रदेश के निजी कॉलेजों के सरकार और विश्वविद्यालय के साथ बेहतर तालमेल के लिए निजी कॉलेज एसोसिएशन उत्तराखंड का गठन किया गया है। देहरादून निवासी डॉ. सुनील अग्रवाल को एसोसिएशन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। एसोसिएशन का सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट में निजी कॉलेज एसोसिएशन उत्तराखंड नाम से रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों के सरकार एवं विश्वविद्यालयों से बेहतर तालमेल बनाने के उद्देश्य से नई प्रदेश स्तरीय एसोसिएशन का गठन किया गया है। इसमें प्रदेश के सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधि शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि पिछले 19 वर्षों से निजी कॉलेजों कि समस्याओं के लिए कार्य कर रही एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स उत्तराखंड का नवगठित एसोसिएशन में विलय कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में कार्य कर रही अन्य एसोसिएशनो के प्रतिनिधियों को भी नवगठित एसोसिएशन में शामिल किया गया है। इससे निजी कॉलेज एसोसिएशन सभी कॉलेजों के प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसोसिएशन की प्राथमिकताओं के विषय में डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज और छात्रों के समक्ष सबसे मुख्य मुद्दा कॉलेज को समय से एफीलिएशन प्रमाण पत्र ना मिलना होता है। विश्वविद्यालयों द्वारा प्रत्येक वर्ष कॉलेज की संबद्धता का नवीनीकरण किया जाता है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष कॉलेज का निरीक्षण किया जाता है, लेकिन समय से संबंधता प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाते, जिसके कारण छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट आता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि संबद्धता प्रमाण पत्र समय से न मिलने पर कॉलेजों की छवि पर भी विपरीत असर पड़ता है। डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि कॉलेजों की संबद्धता के प्रकरण को समयबद्ध रूप से निस्तारण को प्राथमिकता के तौर पर हल करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पुराने कॉलेजों की स्थाई संबद्धता के लिए प्रयास किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया की विभिन्न विश्वविद्यालयों में कॉलेजों से प्रतिवर्ष लिए जाने वाला संबद्धता शुल्क बढ़ा दिया गया है। इसे उचित स्तर पर रखवाने का प्रयास किया जाएगा। विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्रों को छोटे-छोटे कामों के लिए होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालयों से वार्ता की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में एसोसिएशन की ओर से छात्रों के लिए विभिन्न कॉलेजों में जागरूकता कैंपों का संचालन किया जाएगा। इससे उनको भविष्य में बेहतर नागरिक बनाया जा सके। संगठन अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध है और सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, प्रदीप कुमार जैन, महासचिव निशांत थपलियाल, सचिव छबील सिंह, कोषाध्यक्ष अजय जसोला, जितेंद्र यादव, सुदेश शर्मा, मनन अग्रवाल आदि संगठन के सदस्य उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।