प्रियांश के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और सेना की वीरगाथा की फोटो को बनाया मुद्दा
उत्तराखंड में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं। फिलहाल बीजेपी के पास मुद्दे नहीं हैं, क्योंकि उसने पहले जो वायदे किए थे, उन्हें ही पूरा कर ले। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस स्थानीय मुद्दों के साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर सक्रिय है। आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में बांग्लादेश के मुद्दे के साथ ही सेना के मुख्यालय में विजय दिवस की यादगार फोटो को हटाने का मुद्दा बनाकर देहरादून में प्रदर्शन किया। साथ ही बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया। ये प्रदर्शन भी यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन प्रियांश छाबड़ा के नेतृत्व में किया गया। प्रियांश ने नगर निगम देहरादून के चुनाव के लिए मेयर पद पर कांग्रेस से दावेदारी ठोकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में राजपुर रोड स्थित पसिफ़िक मॉल देहरादून के निकट आज जाखन चौक में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रियांश छाबड़ा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने 1971 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान के ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में पाकिस्तान की 90 हजार सेना के आत्मसमर्पण के दस्तावेज के रूप में ऐतिहासिक फोटो को सैन्य मुख्यालय से हटाने को प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा बनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रियंश चाबड़ा के साथ ही यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निशांत कुमार ने किया। इस मौके पर प्रियांश छाबड़ा ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध का ऐतिहासिक महत्व है। भारत की गौरवगाथा को बयां करने वाली फोटो को सेना के मुख्यालय से हटाना हमारे सैनिकों की कुर्बानियों का अपमान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमेरिका के बेड़ों की परवाह तक नहीं की और पाकिस्तान पर हमला कर, उसके दो टुकड़े कर बांग्लादेश की स्थापना कर दी। अब जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं तो हमारे स्वयंभू विश्वगुरु हाथ पर हाथ धर क्यों बैठे हैं। क्या लफ्फाजी से ही देश चलता है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह इस विषय को तुरंत संज्ञान ले और अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसका समाधान निकाले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः उत्तराखंडः आरक्षण की स्थिति साफ होने पर कांग्रेस में दावेदारों में होड़, यूथ कांग्रेस नेता प्रियांश ने मेयर पद पर किया दावा
प्रियांश छाबड़ा ने कहा कि सेना मुख्यालय से जो फोटो हटाई गई वह केवल एक फोटो नहीं है, बल्कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास और वीर सैनिकों की गाथा का प्रतीक है। इसे हटाना सहन नहीं किया जाएगा। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि बांग्लादेशी हिंदुओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए भारत को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। अगर इन मुद्दों पर कदम नहीं उठाया गया, तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश चौहान, दीप चौहान, अरविंद चौधरी, अर्जुन रावत, रघु गुरुंग, इंदरपाल पाली, संजू गुसाईं, विक्रम रावत, प्रदीप दुबे, राहुल भंडारी, भुवन डिमरी, अनुप सक्सेना, गुड्डू बिष्ट, नंद राम, नमन कुमार, विनय शर्मा, राहुल क्षेत्री, अमन मालिय भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।