उत्तराखंड के तीन जिलों में आज हो सकती है बर्फबारी, फिर भी देहरादून में नहीं बढ़ेगी सर्दी, बदलने पड़ेंगे सर्दी के गाने
उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क है। यानी कि बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। इसी तरह का मौसम 23 दिसंबर तक रहने की उम्मीद है। हालांकि, कई जिलों में आसमान में बादल जरूर हैं। वहीं, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पर्वतीय जिलों में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ आज मंगलवार 17 दिसंबर को 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी की संभावना है। इसके बावजूद राजधानी देहरादून के तापमान में गिरावट संभव नहीं है। फिलहाल जितनी सर्दी है, उसमें कोई उतार चढ़ाव ज्यादा नहीं दिखने वाला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का मौसम
देहरादून में मंगलवार की सुबह से ही धूप खिल गई थी। कहीं कहीं आसमान में बादल भी हैं। धूप के चलते देहरादून में दिन इन दिनों फिर से गर्म होने लगे हैं। हालांकि, घरों के भीतर सर्दी महसूस हो रही है। फिर भी दिसंबर में जैसी सर्दी पड़ती थी, वो इस बार महसूस करने को नहीं मिल रही है। दिसंबर की सर्दी को लेकर बॉलीवुड फिल्मों में गाने भी बने हैं। देहरादून के दिवंगत कलाकार प्रवीन सूद की फिल्म- शादी से पहले का गीत, बीस दिसंबर की सर्दी में ठंड से अकड़ गए हम, हो या फिर दूसरी फिल्म के गाने, इनमें दिसंबर की सर्दी का जिक्र है। वहीं, इस बार देहरादून में दिसंबर माह में ज्यादा सर्दी महसूस नहीं हो रही है। ऐसे में दिसंबर माह की सर्दी को लेकर फिल्मों के गाने भी बदलने पड़ेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बढ़ रही है स्वास्थ्य समस्या
सूखी ठंड के चलते लोगों को खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार, वायरल जैसी स्वास्थ्य समस्या से जूझना पड़ रहा है। गली मोहल्लों के क्लीनिक हों या फिर अस्पताल। इन दिनों सूखी ठंड के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। दिक्कत ये है कि चिकित्सक से दवा लेने के बाद भी कई कई दिन के बाद भी लोग पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जब बारिश होगी, तो लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। वहीं, आगामी एक सप्ताह तक भी बारिश की संभावना नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में सर्दी
देहरादून में हम सर्दी की बात कर रहे हैं, लेकिन इस बार सर्दी पूरी तरह से नहीं महसूस की जा रही है। मंगलवार 17 दिसंबर की दोपहर करीब 12 बजे तक देहरादून का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 20 डिग्री और न्यूनतम सात डिग्री रहने की संभावना है। 18 से 24 दिसंबर तक अधिकतम तापमान क्रमशः 21, 19, 21, 21, 20, 20, 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसी तरह न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री के बीच रहने की संभावना है। 24 दिसंबर तक देहरादून में आसमान साफ रहने की उम्मीद है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
आपका यहां न्यूज़ चैनल बहुत ही सुंदर खबरों का प्रकाशन कर रहा है आप और आपकी पूरी टीम बहुत-बहुत बधाई के पात्र है।
मैं उत्तराखंड न्यूज़ चैनल के संपूर्ण टीम की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
वरीश चन्द्रा