ग्राफिक एरा के मनोज सरकार ने बेहरीन पैरा बैडमिंटन में जीता गोल्ड
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के एमबीए छात्र मनोज सरकार ने बेहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरेनशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता। उसकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र मनोज सरकार इससे पहले पेरिस पैरा ओलम्पिक में बैडमिंटन में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मनोज ने मनामा, बेहरीन में आयोजित पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट लेवल वन के एकल वर्ग में जीत दर्ज करके गोल्ड मेडल जीता है। इसी टूर्नामेण्ट में उन्होंने अपने साथी दीपरंजन बिसोयी के साथ मिलकर युगल वर्ग में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मनोज के बेहरीन में गोल्ड व सिल्वर जीतने की जानकरी मिलते ही छात्रों और शिक्षकों के साथ ही कार्मिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विश्वविद्यालय में इस गौरवशाली जीत का जश्न मिठाईयां बांटकर मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने डिसेबिलिटी के बावजूद पैरा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मनोज सरकार की इस शानदार जीत को प्रेरणादायक करार देते हुए उन्हें बधाई दी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।