उत्तराखंड के सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं के लिए प्रदान की वित्तीय स्वीकृति
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जनपद चमोली के विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ के ग्राम मलारी स्थित माँ हीरामणि के मंदिर एवं धरमनी सामुदायिक स्थल के सौन्दर्याकरण के लिए 45.06 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह जनपद रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ में महर्षि अगस्त्यमुनि के मंदिर के सौन्दर्याकरण के लिए 57.64 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में कालीपातल फापा से चल्था खोलबन अश्वमार्ग निर्माण के लिए 40.96 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट की तहसील कनालीछीना ग्राम टुण्डी में जन मिलन केन्द्र की स्थापना के लिए 21.09 लाख की स्वीकृति दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के डोबरी से वेगा देवी मंदिर सीसी मार्ग एवं मेला स्थल का विकास के लिए 51.36 लाख, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के ग्राम सभा सल्मोडा स्थित प्रसिद्ध थामा देवी मंदिर मेला स्थल सौन्दर्याकरण व पहुंच मार्ग यात्री शैड निर्माण ह के लिए 45.33 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री की ओर से अल्पसंख्यक विकास निधि के योजनान्तर्गत गुरूनानक पब्लिक महिला इंटर कॉलेज (बन्नू स्कूल के सामने) रेसकोर्स देहरादून के क्रीड़ा मैदान की चाहरदीवारी के निर्माण के लिए 50.27 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति की गई है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।