उत्तराखंड सरकार ने किए 23 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें सूची
उत्तराखंड सरकार ने सोमवार की देर रात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। सभी अफसर को इधर से उधर किया गया है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के उपसचिव अनिल जोशी की ओर से ये आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, पिथौरागढ़ के एडीएम शिवकुमार बरनवाल को सचिव बाल आयोग, सूचना आयोग सचिव अरविंद पांडे को एडीएम टिहरी, एडीएम टिहरी केके मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस्व देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है। लंबे समय से यह पद खाली पड़ा हुआ था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वार के एडीएम प्रशासन प्यारेलाल शाह को एडीएम उत्तरकाशी, रोडवेज के जीएम अनिल गर्ब्याल को एडीएम पौड़ी, रजा अब्बास को बाध्य प्रतीक्षा से सूचना आयोग सचिव, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार युक्ता मिश्र को सूचना आयोग उपसचिव, चंपावत के डिप्टी कलेक्टर सौरभ असवाल को हरिद्वार, हरिद्वार से गोपाल सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी, हरिद्वार से डिप्टी कलेक्टर कुशम चौहान को पौड़ी, जितेंद्र कुमार को अब केवल डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है। लग पहले हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर के नगर निगम रुड़की के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर राकेश को नगर निगम रुड़की में नगर आयुक्त, डिप्टी कलेक्टर शालिनी नेगी को देहरादून से टिहरी, अपर निदेशक सेवायोजन निदेशालय ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, डिप्टी कलेक्टर टिहरी सोनिया पंत अब रोडवेज में जीएम प्रशासन होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान को पौड़ी से ऊधमसिंह नगर, राहुल शाह को नैनीताल से पिथौरागढ़, मोनिका को बागेश्वर से चंपावत, रेखा कोहली को नैनीताल से पिथौरागढ़, प्रमोद कुमार को नैनीताल से बागेश्वर, गौरव चटवाल को यूएसनगर से देहरादून, नवाजिश खलीक को उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल, श्रेष्ठ गुनसोला को पिथौरागढ़ से पौड़ी भेजा गया है।
सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-PCS transfer
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।