डॉ. विजय धस्माना ने किया हिमालयन हॉस्पिटल में हाईटेक सर्जिकल आईसीयू का उद्घाटन
स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार करते हुए हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट देहरादून ने एक ओर महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। हॉस्पिटल में 14 बिस्तरों वाले एक और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नये सर्जिकल आईसीयू वार्ड ने काम करना शुरू कर दिया है। एडवांसड मॉनिटरिंग सिस्टम से संपन्न सर्जिकल आईसीयू वार्ड में मरीजों का उपचार और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सर्जिकल आईसीयू वार्ड का औपचारिक उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में 1200 बिस्तर के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रुप में हिमालयन हॉस्पिटल ने लोगों के बीच एक विश्वास कायम किया है। पेसेंट केयर को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि नये सर्जिकल आईसीयू में सभी 14 बैड वेंटिलेटर सुविधायुक्त है। इसके अलावा चौबीस घंटे वार्ड में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेगा। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से गंभीर देखभाल के दौरान रोगी और परिचारक परामर्श के महत्व पर जोर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान निदेशक हॉस्पिटल सेवाएं डॉ. हेमचंद्र, महानिदेशक शैक्षणिक विकास डॉ. विजेन्द्र चौहान, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. ऐके देवरारी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश माहेश्वरी, विभागध्यक्ष डॉ. सोनिका अग्रवाल, डॉ. गुरजीत खुराना, डॉ. नंद किशोर, डॉ. सोनू सामा, डॉ. अमित लाल, डॉ. आशीष सेमल्टी, डॉ. अनिल जुयाल मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।