प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों व परिवहन व्यवस्था में सुधार करे सरकारः यशपाल आर्य
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोमवार को अल्मोड़ा जिले के मर्चुला में हुई बस हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने राज्य की बदहाल सड़कों के साथ ही परिवहन व्यवस्था में सुधार की मांग सरकार से की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस के मुख्य मीडिया समन्वय राजीव महर्षि की ओर से जारी वक्तव्य में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों व घायलों को तत्काल ज़रूरी मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों व परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को उच्चतम इलाज मुहैया कराया जाना चाहिए।
पढ़ेंः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत, 26 घायल (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यशपाल आर्य के साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क व परिवहन व्यवस्था बदहाल है। लोग असमय काल कवलित हो रहे हैं। सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। इस दशा में तत्काल सुधार की जरूरत है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।