जानिए दुनियाभर में अजीब नौकरियों के बारे में, शवयात्रा में रोने, पसीने की बदबू सूंघने और सोने के भी मिलते हैं ढेरों पैसे
यदि दुनियाभर में नौकरियों की बात करें तो कई नौकरियां इतनी अजीब हैं, जिन पर कोई जल्दी से विश्वास नहीं कर सकता है। किसी को शवयात्रा में नकली रोने के पैसे मिलते हैं, तो किसी की ड्यूटी सिर्फ सोने की होती है। वहीं, किसी को लाइन में खड़े होने तो किसी को पसीने की बदबू सूंघने के ही ढेरों पैसे मिल जाते हैं। हालांकि, पहली नजर में ऐसा ही लगेगा कि ये नौकरियां बेहद आसान है और इसमें कुछ ज्यादा नहीं करना पड़ता होगा। वहीं, सच्चाई ये है कि जो लोग ऐसी नौकरियां करते हैं, उन्हें ही इसके अच्छे और बुरे पहलुओं के बारे में पता होगा। क्योंकि इंसान किसी भी नौकरी से ज्यादा संतुष्ट नहीं रहता है। इस खबर में हम आपको दुनिया में कुछ ऐसी अजीबोगरीब जॉब्स के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़कर आप ही हैरान हो जाओगे। ये नौकरियां आपको अजीब लग सकती हैं, लेकिन इसमें अच्छी खासी सैलरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रोफेशनल मोर्नर
सबसे हैरानी वाली बात ये है कि किसी को रोने की नौकरी भी करनी पड़ती हो। रोने वाले को अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं। ये सच है। चीन के साथ-साथ कुछ अफ्रीकी और मध्य पूर्वी देशों में रोना एक जाना पहचाना पेशा है। प्रोफेशनल मोर्नर शव यात्रा में शामिल होते हैं और डिमांड होने पर नकली रोते हैं। इन लोगों की कमाई घंटे के हिसाब से होती है। वहां ऐसा माना जाता है कि मौत के बाद किसी के आगे की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए दूसरों का रोना जरूरी है। ऐसे में अंतिम संस्कार में प्रोफेशनल रोने वाले बुलाए जाते हैं। मोर्निंग करके लोग पैसा भी कमा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पैसेंजर पुशर
क्या आपने कभी जापान की ट्रेनों के सीन देखे हैं। जापान की मेट्रो में रोजाना इतने असंख्य लोग यात्रा करते हैं कि मेट्रो के दरवाजे आसानी से बंद नहीं होते। बस इसी एक काम के लिए उन्होंने पैसेंजर पुशर रखे हैं। न्यूयॉर्क, टोक्यो और बीजिंग में पैसेंजर पुशर को नौकरी पर रखा जाता है। उन्हें वहां ‘ओशिया’ कहते हैं और यह ट्रेन में अधिक से अधिक लोगों को धकेलकर दरवाजों को बंद करवाने में मदद करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रोफेशनल कार वॉचर
कार वॉचर आपकी कार की निगरानी करते हैं और यह देखभाल करते हैं कि आपकी कार सही जगह खड़ी है या नहीं। यह भी दुनिया की सबसे आसान नौकरियों में शामिल है। अपनी कार दिखवाने के लिए लोग अच्छे खासे रुपये भी खर्च करते हैं और लोगों को काम पर रखते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रोफेशनल क्यूयर
एक लाइन स्टैंडर या प्रोफेशनल क्यूयर वह व्यक्ति होता है, जो अक्सर भुगतान के लिए कतार में दूसरे के स्थान पर पोजीशन लेता है। जापान में लाइन में खड़े होने की आपकी इस परेशानी का समाधान कुछ पैसे देकर मिल सकता है। नाराबिया के नाम से जाने जाने वाले ये लोग कुछ पैसों के लिए आपका नंबर आने तक आपकी जगह लाइन में खड़े रहते हैं। आपने सुना होगा कुछ लोग टीवी शोज में पेड ऑडियंस रखते हैं। यह बस उसी तरह की नौकरी है। स्टैंडर अपने क्लाइंट के लिए एक कतार में लगता है। विदेशों में एक प्रोफेशनल क्यूयर दिन में 16000 रुपये तक कमा सकता है, वो भी सिर्फ लाइन में दूसरों की जगह खड़े रहकर। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांडा कीपर या पांडा नैनी
आप इन्हें पांडा कीपर भी कह सकते हैं और पांडा नैनी भी। जू में छोटे बड़े और क्यूट से दिखने वाले पांडा को खिलाने-पिलाने से लेकर सुलाने के लिए पैसे मिलते हैं। आपको एक बच्चे की तरह पांडा का ख्याल रखना पड़ता है। इतना ही नहीं, इसके साथ ही पांडा को पूरे दिन गले लगाकर रखने के लिए भी चीन में पैसे कमाए जाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टेडी-बियर रिपेयर टेक्निशियन
कई टेडी शॉप्स में नरम और मुलायम खिलौनों की मरम्मत के लिए सर्जन हायर किए जाते हैं। ताकि फट चुके टेडियों के पार्ट्स और आंखें दोबारा से सिलीं जा सकें। क्यूट से टेडी को रिपेयर करने की जॉब सुनने में जितनी मजेदार है, करने में भी उतनी आसान है। इसमें सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बॉयफ्रेंड ऑन रेंट
जापान समेत कई देशों में किराये पर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड बनाने का ट्रेंड चल रहा है। जापान में सिंगल लड़कियां किराये पर बॉयफ्रेंड बनाकर अपना अकेलापन दूर करती हैं। इसके बदले में उन लड़कों को अच्छी-खासी सैलरी दी जाती है। इसके लिए किसी खास शैक्षिक योग्यता की जरूरत बेशक नहीं है, लेकिन अन्य एलिजिबिलिटी की मांग हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रोफेशनल स्लीपर
प्रोफेशनल स्लीपर की डिमांड देश-विदेश में है। मैट्रेस बनाने वाली कई कंपनियां अपने यहां प्रोफेशनल स्लीपर हायर करते हैं। इन लोगों को इन कंपनियों के बनाए हुए गद्दों या तकियों का इस्तेमाल कर उसका रिव्यू करना होता है। नींद पर रिसर्च करने वाले रिसर्चर भी ऐसे लोगों को सोने के बदले में अच्छी सैलरी देते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चीफ लिसनिंग ऑफिसर
चीफ लिसनिंग ऑफिसर की नौकरी भी अजीब नौकरियों में से एक है, जिसमें आराम के साथ काफी अच्छी सैलरी मिलती है। सिर्फ आपको दूसरों की बात सुनने के पैसे मिलते हैं। कई कंपनियां अपने ब्रांड के रिव्यू सुनने के लिए चीफ लिसनिंग ऑफिसर को हायर करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वॉटर स्लाइड टेस्टर
हम सभी को अपनी प्रोफेशनल लाइफ और बोरिंग नौकरियों से ब्रेक चाहिए होता है। ब्रेक लेने के लिए हम लोग काफी कुछ करते हैं, लेकिन अगर आपकी नौकरी ही एक ब्रेक हो तो फिर आप क्या करेंगे। ऐसी ही एक नौकरी है वॉटर स्लाइड टेस्टर की, जिनका काम अम्यूज़मेंट पार्क्स में वॉटर स्लाइड्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फेस फीलर
अजीबोगरीब नौकरियों की लिस्ट में ये नौकरी अलग लेवल की अजीब है। इस जॉब के लिए अपॉइंटेड लोगों को नए-नए और अलग-अलग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहे लोगों के चेहरों को छूकर और महसूस कर के सिर्फ फर्क बताना होता है।
पसीने की बदबू को सूंघना
पसीने की बदबू या तन की दुर्गंध एक ऐसी चीज़ है, जिससे लगभग हर किसी को प्रॉब्लम होती है। फिर चाहे वो अपनी हो या किसी और की। मगर सोचिए अगर आपका काम ही दूसरों की तन की दुर्गंध सूंघना हो। ऐसी नौकरी वाकई में होती है, जिसमें लोग नए डियोड्रेंट्स की क्षमता परखने के लिए लोगों के आर्मपिट्स यानि कि बगलें सूंघते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रोफेशनल कडलर
जापान मे अजीबो-गरीब नौकरियों और प्रोफेशन्स की कमी नहीं है। ऐसी ही एक नौकरी है प्रोफेशनल कडलर की। अगर आप जापान में हैं जहां आप अपनी गर्लफ्रेंड को मिस कर रहे हैं या अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो आप प्रोफेशनल कडलर हायर कर सकते हैं, जिनको आप गले लगा कर सो सकते हैं।
डॉग फूड टेस्टर
दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो जानवरों से बेइंतेहा प्यार करते हैं और ये बहुत अच्छी बात है। ये लोग जानवरों को हर तरह का प्यार और लक्ज़री देने की पूरी कोशिश करते हैं। इनमें से कुछ लोग जानवरों की देखभाल को ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ भी बना लेते हैं। ऐसी ही एक नौकरी है डॉग फूड टेस्टर की, जिसमें एक शख्स को कुत्तों और दूसरे पालतू जानवरों के लिए बनाए गए खाने को टेस्ट करना पड़ता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नेटफ्लिक्स व्यूअर
हम जैसे लोगों को नेटफ्लिक्स बिंज वॉच करने के लिए अलग से समय निकालना पड़ता है, लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें बस हर वक्त नेटफ्लिक्स देखने के लिए पैसे मिलते हैं। नेटफ्लिक्स ने ऐसे लोगों को नौकरी पर रखा है, जिनका काम है कोई भी शो रिलीज़ होने से पहले उसे देखना और उसमें सही टैग्स लगाना। ताकि लोग सर्च करने पर सही शोज़ ढूंढ सकें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।