विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था में सुधार के लिए डीएम को दिया ज्ञापन
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नियंत्रण की मांग को लेकर जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन दिया। ज्ञापन कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल को सौंपा गया। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधियों में सीपीएम, आरयूपी, यूकेडी और अन्य संगठन शामिल थे। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन देने वालों का कहना था कि देहरादून में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते नशाखोरी भी बढ़ रही है। साथ ही महिलाओं के प्रति हिंसा आम बात है। बीते दिनों रायपुर क्षेत्र में में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना बताती है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ज्ञापन देने वालों में सीपीएम से अनन्त आकाश, आरयूपी से नवनीत गुसांई, यूकेडी से प्रमिला रावत, शान्ति प्रसाद भट्ट, दीप्ति रावत, सुरेश कुमार, प्रभात डंडरियाल आदि शामिल थे। खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
की गई ये मांग
– महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा की घटनाओं पर रोकने के लिए कारगर कदम उठायें जायें।
– रायपुर में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी पैरवी की जाए।
-नशे के व्यापार में लिप्त समाज विरोधी असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।