नगर निगम से अनुबंधित सन लाइट वेष्ट मेंनेजमेंट के श्रमिको के शोषण के खिलाफ सीटू से उठाई आवाज, नगर आयुक्त से मिले
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने नगर निगम से अनुबंधित सन लाइट वेष्ट मेंनेजमेंट प्रा.लि. द्वारा श्रमिको के शोषण के खिलाफ नगर निगम देहरादून के उपनगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल से मुलाकात की। इस मौके पर उन्हें श्रमिकों की समस्या बताने के साथ ही कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कम्पनी से जुड़े श्रमिकों को लेकर सीटू के महामन्त्री लेखराज नगर निगम पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने नगर आयुक्त गौरव कुमार को कम्पनी की ओर से किये जा रहे श्रमिको के शोषण के संदर्भ में अवगत कराया। इस पर नगर आयुक्त ने उपनगर अधिकारी गोपाल राम को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर सीटू महामन्त्री लेखराज ने बताया कि उक्त कम्पनी द्वारा श्रमिको को न्यूनतम वेतन नही दिया जा रहा है। इससे श्रमिको में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट द्वारा किसी भी वर्कर्स को सैलरी स्लिप नही दी जाती है। बोनस नही दिया जा रहा है। कम्पनी से ईएसआई स्किम का अंशदान तो काटा जा रहा है, किन्तु उन्हें ईएसआई कार्ड अभी तक नहीं दिए गए हैं। इससे श्रमिको को योजना का लाभ नही मिल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर उन्होंने अवगत कराया कि कम्पनी द्वारा सेफ्टी उपकरण जूते, ग्लव्स, मास्क, बरसाती आदि नही दी जा रही है। बाहरी लोगों में बंगाली, बिहारी मजदूरों को तो मात्र कूड़े की सफाई पर ही कार्य करवाया जा रहा है। उन्हें कोई भी मानदेय व सुविधाएं नही दी जा रही है। ना ही नियमानुसार अवकाश दिया जा रहा है। यहाँ तक की कई वर्करों के वेतन से अवैध कटौती कर भुगतान नगद किया जाता है। ताकि भ्रष्टाचार ना पकड़ा जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर उपनगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल की ओर से आश्वस्त किया गया कि वे कम्पनी मैनेजमेंट को बुला कर इस विषय मे निर्देशित करेंगे। यदि मैनेजमेंट नही मानता है तो कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेखराज ने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी व उप श्रमायुक्त को भी पत्र दे दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढियाल, कंपनी वर्कर्स राकेश सहानी, रोहित, शिबू , कृष्ण गोपाल, प्रेम थापा, वीरेंद्र सिंह, राजेश थापा, सचिन कुमार, सिमू सहानी, आकाश वर्मा, किशन, सिकन्दर, उपेंद्र, राजवीर, आजाद, मगन कुमार, चंद्र पाल, देव सिंह, जय सिंह, गौरव कुमार, विवेक कुमार, अवधेश कुमार, रित्विक, सरोज राम, मुकेश, नानू कुमार आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।