ग्राफिक एरा में आईडीई बूटकैम्प का दूसरा दिन, छात्र-छात्राओं ने सीखे बेहतर उद्यमी बनने के गुर
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में इनोवेशन, डिजाइन एण्ड इन्टरप्रिन्योशिप बूटकैम्प का आयोजन किया गया। आईडीई बूटकैम्प के दूसरे दिन आज विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बेहतर उद्यमी बनने के गुर सिखाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दो दिवसीय बूटकैम्प में राज्य के विभिन्न पीएमश्री स्कूल से आये छात्र-छात्राओं ने रोचक गतिविधियों में भाग लिया। विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को कौशल बढ़ाने, रचनात्मक सोच अपनाने, समस्याओं से निपटने के लिए अलग सोच रखने, नवाचार और उद्यमशीलता पर विस्तार से जानकारी दी। बूटकैम्प के लिए देश के चार स्थानों को चुना गया था। इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल थी।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बूटकैम्प का आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी प्रशिक्षण, मिनिस्ट्री ऑफ इनोवेशन सेल और डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एण्ड लिट्रेसी ने वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से किया। बूटकैम्प के वेलिडिक्ट्री सेशन में कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, एजुकेशन सेल के इनोवेशन डायरेक्टर डा. योगेश ब्राह्मणकर, कार्यक्रम संयोजक डा. बृजेश प्रसाद, विशेषज्ञ डा. शीनू जैन व ऐश्वर्या अग्रवाल, राज्य के पीएमश्री स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।