ग्राफिक एरा में आईडीई बूटकैंप शुरू, पीएमश्री के छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण, फ्रांस में करियर के अवसर पर सेशन

ग्राफिक एरा में इनोवेशन, डिजाइन एंड इन्टरप्रिन्योरशिप बूटकैम्प आज से शुरू हो गया। बूटकैम्प में राज्य के विभिन्न पीएमश्री स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बूटकैम्प का उद्घाटन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीथाराम ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिवसीय बूटकैम्प के लिए विभिन्न स्थानों को चुना गया है। इसमें ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल है। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन सेल के इनोवेशन डायरेक्टर डा. योगेश ब्राह्मणकर ने बूटकैम्प के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की सांस्कृतिक समृद्धि को नवाचार से जोड़ना आवश्यक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने छात्र-छात्राओं को सामाजिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। बूटकैम्प के पहले दिन आज विभिन्न सत्र आयोजित किए गये। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नवाचार, उद्यमशीलता, कौशल, नई तकनीकों आदि की जानकारी दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बूटकैम्प का आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी परिषद, मिनिस्ट्री ऑफ इनोवेशन सेल और डिपार्टमेण्ट ऑफ स्कूल एजुकेशन एण्ड लिट्रेसी ने वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला, पीएमश्री स्कूल (उत्तराखण्ड) के नोडल ऑफिसर प्रद्युम्न रावत, कार्यक्रम संयोजक डा. बृजेश प्रसाद, राज्य के विभिन्न पीएमश्री स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। संचालन डा. साक्षी गुप्ता ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फ्रांस में करियर बनाने के अवसरों पर सेशन
ग्राफिक एरा में फ्रांस में पढ़ने और नौकरी करने के बेहतरीन अवसरों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। ग्राफिक एरा के सीएस/आईटी ब्लाक में स्कॉलरशिप एण्ड हायर एजुकेशन ऑपर्चेंनिटिस एट यूनिवर्सिटी इन फ्रांस विषय पर सेशन का आयोजन किया गया। सेशन में कैम्पस फ्रांस चण्डीगण की मैनेजर निधि चोपड़ा ने इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को फ्रांस के शीर्ष विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के विभिन्न अवसरों के बारे में बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्लाईड्स के जरिए आवेदन करने से लेकर विजा और फ्रांस में रहने तक की सारी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा के ऑफिस ऑफ इण्टरनेशनल अफेयर्स ने कराया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।