कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी से फैसले से खुश हरीश रावत, भ्रष्टाचार के आरोपियों को नहीं लिया जाएगा कांग्रेस में

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के फैसले से खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में इसे अपनी मुहीम की सफलता बताई। इसमें कहा गया कि भ्रष्टाचार के आरोपियों को कांग्रेस में नहीं लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने भाजपा को भी भ्रष्टाचार से मुक्त होने की सलाह दी है।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया में लिखा कि-कल मैंने हल्द्वानी में यह घोषणा की कि उत्तराखंड की राजनीति में भ्रष्टाचार से अर्जित धन व अहंकार की शक्तियों के खिलाफ संघर्ष करूंगा। मैं इस हेतु कुली बेगार आंदोलन के 100वीं वर्षगांठ के मौके पर माँ अलकनंदा व सरयू के किनारे ककोड़ाखाल और सरयू बगड़ में संकल्प लूंगा। मुझे खुशी है कि आज उत्तराखंड कांग्रेस के माननीय प्रभारी महोदय ने कहा है कि भ्रष्ट और भ्रष्टाचार से स्वयं सिद्ध मामलों में आरोपित लोगों को पार्टी में नहीं लिया जायेगा।
उन्होंने आगे लिखा कि-मुझे बेहद खुशी है कि उन्होंने मेरे संकल्प की एक अच्छी शुरुआत कर दी है। हमारे राज्य में जहां मजदूरों के पैसे की लूट हो रही हो, जहां भू उपयोग बदलने के नाम पर बड़े पैमाने पर राजमार्गों में भ्रष्टाचार की बात उठी हो, केदारनाथ आपदा के मामले में लोगों पर रुपया खा जाने का आरोप लगा हो, तो इन मामलों को हम किस नजर से देखेंगे।
उन्होंने लिखा कि- राजनीति बहुत सारी विडंबनाएं खड़ी करती है और ये साधारण मामले नहीं हैं। ये दोनों बड़ी पार्टियों, कांग्रेस व भाजपा के सामने यक्ष प्रश्न है। यदि उत्तराखंड भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता है तो उत्तराखंड को इन पाशविक शक्तियों से अपने को मुक्त करने के लिये चुनाव में इनको पराजित करना पड़ेगा। कुछ लोग जो राजनीति में आये और केवल राजनीति के सहारे अकूत धन-दौलत व संपदा खड़ी कर दी। क्या उनकी इस संपदा में आपको जनता की गाढ़े-पसीने की कमाई का शोषण नहीं दिखाई देता है! तो यदि दिखाई देता है तो फिर चुनाव में धन के बल पर लड़ने वालों को पराजित कर आपको उत्तराखंडियत को शक्ति देने होगी, तभी आप राज्य आंदोलन के सपनों का उत्तराखंड बना सकते हैं।
हरीश रावत ने कहा कि- हम बात जिस उत्तराखंड की करते हैं, उस उत्तराखंड में राजनीति के बल पर अकूत धन-दौलत खड़ा करने वाले लोगों के लिये स्थान नहीं होना चाहिये। मगर आज आपने, अपने राज्य को लगभग ऐसी ही ताकतों के हाथ में दे दिया है। यदि आपका मन मुझसे सहमत है तो आईये इस संघर्ष में मेरा साथ दीजिये।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।