एचआईएमएस जौलीग्रांट के स्टूडेंट्स व चिकित्सकों ने निकाला मार्च, महिला डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में देहरादून में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं सहित हिमालयन अस्पताल के चिकित्सकों ने संयुक्त रुप से रैली निकाली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शनिवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट परिसर में शौर्य दीवार के पास सुबह 10 बजे मेडिकल, पैरामेडिकल व नर्सिंग के छात्र-छात्राओं सहित हजारों की संख्या में चिकित्सक व फैकल्टी एकत्रित हुए। डॉक्टर व मेडिकल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की। यहां से हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते दुर्गा चौक भानियावाला तक विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान हिमालयन अस्पताल के निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. हेमचंद्र पांडे, डॉ. अशोक देवराड़ी, डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. राखी खंडूरी, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. वाईएस बिष्ट, डॉ. अनुराग रावत, डॉ. शोएब अहमद, डॉ. एसएस बिष्ट, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. कुनाल गुरुरानी, डॉ. विनीत महरोत्रा, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र रे, डॉ. रुचि जुयाल, डॉ. किरन भट्ट, डॉ. शैली व्यास, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. बरनाली ककाती, डॉ. पियूष राय आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।