गर्मियों में गंदे हो चुके पंखे को इन तरीके से करें साफ, जरा भी धूल नहीं गिरेगी जमीन पर, एक रुपये में हो जाएगा सारा काम
गर्मियों में अमूमन घरों में दिन रात पंखे चलते हैं। ऐसे में पंखों के ब्लेड का रंग भी धूल चढ़ने से काला पड़ने लगता है। आने वाले दिनों में कई त्योहार भी पड़ने वाले हैं। ऐसे में घर के कोने कोने की साफ सफाई के साथ ही आप पंखों को भी साफ करने करने की सोच रहे होंगे। पंखों को साफ करना जरूरी इसलिए भी है, क्योंकि बिल्कुल सेंटर में लगा रहता है गंदा रहेगा तो किसी की भी नजर में आ जाएगा। ऐसे में यहां आपको पंखे को साफ करने के कई तरीके बताने जा रहे हैं। इन तरीकों से पंखे के नीचे रखी सामग्री भी खराब होने या गंदा होने के चांस कम रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धूल हटाने का सबसे बेहतर तरीका
सबसे पहले तो आपको पंखे की धूल को साफ करना होगा। कई बार पंखे बेड की ऊपर होते हैं। ऐसे में पंखे को साफ करने के दौरान डस्ट बिस्तर पर गिर सकती है। इससे बचाने के लिए आप पुराने तकिए के कवर का इस्तेमाल करें। पुराना नहीं है तो जिस कवर को आप धोने वाले हैं, उसे भी यूज कर सकते हैं। आपको किसी स्टूल पर चढ़कर कवर को ब्लेड पर ऐसे रखना है जैसे वो आगे-पीछे से कवर हो जाए। अब दोनों हाथों से रगड़ते हुए सारा कचर बाहर की तरफ खींचना है। यदि तकिए का कवर नहीं यूज करना चाहते हो तो किसी भी सूती कपड़े को ब्लेड में लपेट कर सफाई कर सकते हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डस्ट क्लीनर से भी हटाई जा सकती है धूल
यदि पंखे के नीचे बिस्तर है तो आप उसमें पुरानी चादर भी बिछा सकते हैं। इसके बाद आप किसी कपड़े वाले या फिर मार्केट में मिलने वाले डस्ट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे पंखे पर लगी धूल-मिट्टी साफ हो जाएगी और गंदगी काफी हद तक छूट जाएगी। डस्टर से पंखे के ऊपर वाले हिस्से और पंखुड़ियों पर अच्छी तरह के क्लीन कर लें। इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि इसे ब्लेड में लपेट लें और फिर एक सिरे से दूसरे सिरे तक साफ करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक रुपये में साफ करें पंखे
पंखे को नॉर्मल तरीके से साफ करने से क्लीनिंग अच्छे से नहीं होती है। तो अब आप एक रुपये के एक शैंपू का पाउच का इस्तेमाल कर सकते हो। क्लीनर बनाने के लिए किसी बर्तन में शैंपू, आधा चम्मच सरसों का तेल और आधा गिलास पानी डालकर मिक्स कर लीजिए। इस लिक्विड से पंखे को साफ करने के लिए आप एक साफ स्पंज और सूती कपड़ा चाहिए होगा। स्पंज को इस घोल को डुबाने के बाद उसे अच्छी तरह निचौड़कर बारी-बारी से सभी ब्लेड पर लगा दीजिए। इन्हें 2 से 3 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दीजिए। अब सूती कपड़े को हल्का गीला करके पोंछ दीजिए। इससे आपका पंखा चमकने लगेगा। इसके बाद सूखे कपड़े से साफ करके चमक और बढ़ाई जा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये भी है क्लीनिंग आइडिया
बिना पैसा खर्च किए पंखा चमकाने के लिए आप घर में मौजूद वाइट विनेगर और डिशवॉश को मिलाकर भी घोल बना सकते हो। आपको किसी बर्तन में विनेगर, डिशवॉश और आधा गिलास पानी मिलाकर मिक्स करना होगा। फिर स्पंज से इसे पंखे की ब्लेड पर लगाकर हल्के हाथों से गंदगी निकलने तक घिसें। आखिरी में साफ कपड़े से इसे पोंछ दीजिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पंखा साफ करने के लिए ये घोल भी है कारगर
सीलिंग फैन को क्लीन करने के लिए एक लिक्विड तैयार कर लें। एक बाउल में थोड़ा लिक्विड सोप या सर्फ डालें और इसमें नींबू का रस और थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल में कपड़ा गीला करें और सारी पंखुड़ियों को रगड़ते हुए साफ कर लें। इससे पंखे पर लगा तेल, चिपचिपाहट और गंदगी साफ हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गीले कपड़े से क्लीन करें
अब पंखे को किसी साफ लेकिन गीली कपड़े से रगड़ते हुए साफ कर लें। इस तरह पंखे पर लगा लिक्विड घोल और गंदगी साफ हो जाएगी। आप चाहें तो कपड़े को एक-दो बार धो लें और फिर इस्तेमाल करें।
सूखे कपड़े से दें फाइनल टच
अब फैन को एक साफ सूखे कपड़े से अच्छी तरह से क्लीन कर लें। आप ऊपर की साइड से भी पंखुड़ियों को क्लीन कर दें। इससे आपके फैन एकदम नए जैसे साफ चमकने लगेंगे। अगर फिर से पंखा गंदा होने लगे तो बीच-बीच में फंखे को डस्टर से क्लीन करते रहें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।