आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंची रेडक्रॉस समिति, प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड से जुड़े लोग जिला टिहरी के आपदा प्रभावित क्षेत्र जखनियाल नताडा पहुंचे। इस दौरान समिति की ओर से प्रभावितों को राहत सामग्री प्रदान की गई। गौरतलब है कि जुलाई माह में बादल फटने के कारण जखनियाल में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस समिति आपदा प्रभावितों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। किसी भी स्थिति में समिति जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने का कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति के राज्य आपदा प्रबंधन समन्वयक मुंशी चौमवाल, सहायक लेखाकार आशीष नेगी, जगबीर रावत, ग्राम प्रधान दीपक, ममता देवी आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।